रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़
अमेठी में नहर से युवती का शव बरामद, इलाके में सनसनी
अमेठी, 7 सितम्बर। जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शारदा सहायक खंड 49 अनखरा नहर पुल के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब स्थानीय लोगों ने नहर में एक अज्ञात युवती का शव देखा। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
घटनास्थल पर मची अफरातफरी
ग्रामीणों के मुताबिक सुबह टहलने निकले लोगों ने नहर में शव तैरता देखा। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई। युवती की उम्र करीब 20 से 25 वर्ष बताई जा रही है।
पुलिस की कार्रवाई
मामले की जानकारी मिलते ही मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई की गई और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मुसाफिरखाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया,
“नहर से एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। युवती की पहचान कराई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। आसपास के थानों को भी सूचना दी गई है ताकि गुमशुदगी की तहरीरों से शव की पहचान मिल सके।”
जांच जारी
पुलिस अब आस-पास के गांवों और थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की छानबीन कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि शव की पहचान होते ही परिजनों से पूछताछ की जाएगी, जिससे घटना की असली वजह सामने आ सके।
इस घटना के बाद से इलाके में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई है।
