लोनी एक युवती द्वारा दूसरे समुदाय के युवकों पर नाम बदलकर शारीरिक शोषण करने का आरोप

0
65

रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता/जन वाणी न्यूज़         लोनी। थाना अंकुर विहार क्षेत्र की निवासी एक युवती द्वारा एक तहरीर दी गई है। जिसमें उसके द्वारा आरोप लगाया गया कि ग्राम पावी थाना ट्रॉनिका सिटी निवासी नदीम के द्वारा अपना नाम गौरव शर्मा बताते हुए 2019 में उससे दोस्ती की।और धोखा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। बाद जबरन शादी के लिए मजबूर किया । नदीम के द्वारा पीड़िता की शादी जबरदस्ती अतीक अहमद निवासी बंदायू से करवाई गई। ये लोग पीड़िता के साथ लगातार मारपीट कर रहे थे । प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त नदीम पहले से थाना ट्रॉनिका सिटी से अन्य मामले में जेल में है । एक अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है । अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here