कुंभ क्षेत्र के सेक्टर 19 स्थित गीता प्रेस के टेंट में रविवार शाम आग लग गई देखते ही देखते आगे ने भयंकर रूप धारण कर लिया और आग की चपेट में आस पास के 10 और टेंट आ गए, गनीमत यह रही कि समय रहते दमकल विभाग की गाड़ियां एवं कर्मचारी मौके पर पहुंच गए उन्होंने आसपास के इलाके के घेरा बंदी कर उसको खाली कर दिया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया घटनास्थल का दौरा प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को फोन कर ली घटना की जानकारी
रविंद्र बंसल प्रधान संपादक /जन वाणी न्यूज़ महाकुंभ नगर। कुंभ क्षेत्र के सेक्टर 19 स्थित गीता प्रेस के टेंट में रविवार शाम आग लग गई। देखते ही देखते आगे ने भयंकर रूप धारण कर लिया। और आग की चपेट में आस पास के 10 और टेंट आ गए। गनीमत यह रही कि समय रहते दमकल विभाग की गाड़ियां एवं कर्मचारी मौके पर पहुंच गए उन्होंने आसपास के इलाके के गहरा बंदी कर उसको खाली कर दिया। और आग बुझाने में जुट गए जल्द ही दमकल विभाग की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। किसी के हाता – हात होने की खबर नहीं। प्रथम दृश्यटता आग लगने का कारण सिलेंडर ब्लास्ट माना जा रहा है। घटना के उपरांत मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का दौरा किया एवं अधिकारियों को दिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री को फोन कर घटना की जानकारी ली वह आवश्यक निर्देश दिए। रविवार की शाम कुंभ क्षेत्र के सेक्टर 19 में स्थित गीता प्रेस के टेंट में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग लगने के दौरान जबरदस्त धमाका भी हुआ। देखते ही देखते आगे भयंकर रूप धारण कर लिया और उसकी चपेट में आसपास के 10 और टेंट आ गए । लेकिन तत्काल मौके पर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियों ने आग बुझाने शुरू कर दिया। और दमकल कर्मियों ने आसपास के इलाके को खाली कर दिया। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। आज बहुत तेजी से फैली क्योंकि टेंट कपड़े के थे और साफ मौसम था, हवा के चलते आग बहुत तेजी से फैली और देखते ही देखते 11 टेंट जलकर ख़ाक गए । लेकिन गनीमत यह रही की कोई जन हानि नहीं हुई। क्योंकि दमकल कर्मियों द्वारा समय रहते आस- पास टेंटों को खाली करा लिया गया था। घटना की जानकारी होने पर मुख्यमंत्री ने इस पर संज्ञान लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। दमकल की 6 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर जल्दी ही आग पर काबू पा लिया गया। घटना के बाद मुख्यमंत्री कुंभनगर में पहुंचे और मौके पर स्थित का जायजा लिया, तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री को फोन कर घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली और किसी भी कीमत पर दोबारा घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके निर्देश दिए। अभी तक नुकसान कितना हुआ इसका आकलन नहीं हो पाया है। प्रदेश के एडीजी ने भी बयान कर जारी कर कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है आज पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और कोई जनहानि इस घटना में नहीं हुई है। पुख्ता इंतजामात के चलते आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। इसलिए किसी को भी दहशत में आने की जरूरत नहीं है प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है किसी भी अनहोनी पर काबू पाने के लिए कुंभ क्षेत्र में सभी पुख्ता इंतेजामात है।