रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक/ जन वानी न्यूज 60 वर्षीय वृद्ध द्वारा अवैध संबंधों के शक में जान से मारने की नीयत से पत्नी पर किया चाकू से हमला पत्नी को मरा समझ कर अपनी भी गार्दन इस चाकू से रेत ली पति की मौत पत्नी गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती गाजियाबाद। शनिवार को सुबह करीब 8 बजे थाना लोनी पर जरिये डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि प्रेम नगर में पति द्वारा पत्नी पर चाकू से हमला किया गया है । उक्त सूचना पर थाना लोनी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचती है। जांच पड़ताल में ये तथ्य प्रकाश में आया कि अली जान उम्र करीब 60 वर्ष के द्वारा के द्वारा अपनी पत्नी उम्र करीब 50 वर्ष पर चाकू से हमला किया गया तथा उसके बाद उसी चाकू से अपने गले को काट लिया गया है । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों को परिवारीजनों द्वारा इलाज हेतु जी0टी0बी0 अस्पताल ले जाया गया जहां पर पत्नी शहनाज का इलाज चल रहा है तथा डॉक्टरों द्वारा अली जान को अमृत घोषित कर दियागया । अली जान के शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है । उक्त सम्बन्ध में इनके परिवारीजनों से पूछताछ की गई तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि अली जान को ऐसा शक था उसकी पत्नी का किसी से अवैध सम्बन्ध है । इसी कारण इनका करीब 20-25 दिन पूर्व भी झगड़ा हुआ था । आज सुबह जब शहनाज दूध लेने जा रही थी तो घर से थोड़ी दूरी पर खाली पड़े प्लॉट में अली जान द्वारा अपनी पत्नी को खींच लिया गया। और चाकू से हमला किया गया, तथा उसके बाद उसी चाकू से अपने गले को काट लिया गया । पड़ोस में रहने वाले एक बच्चे के द्वारा बताया गया अली जान को बचाने का प्रयास किया गया तो अनस ने बताया कि अली जान ने खुद के गले पर चाकू रखकर काट लिया । दोनों को इलाज हेतु जीटीबी ले जाया गया था जहां पर अली जान की मृत्यु हो गई तथा शहनाज का इलाज चल रहा है । पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही जा रही है ।गाजियाबाद। शनिवार को सुबह करीब 8 बजे थाना लोनी पर जरिये डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि प्रेम नगर में पति द्वारा पत्नी पर चाकू से हमला किया गया है । उक्त सूचना पर थाना लोनी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचती है। जांच पड़ताल में ये तथ्य प्रकाश में आया कि अली जान उम्र करीब 60 वर्ष के द्वारा के द्वारा अपनी पत्नी उम्र करीब 50 वर्ष पर चाकू से हमला किया गया तथा उसके बाद उसी चाकू से अपने गले को काट लिया गया है । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों को परिवारीजनों द्वारा इलाज हेतु जी0टी0बी0 अस्पताल ले जाया गया जहां पर पत्नी शहनाज का इलाज चल रहा है तथा डॉक्टरों द्वारा अली जान को अमृत घोषित कर दियागया । अली जान के शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है । उक्त सम्बन्ध में इनके परिवारीजनों से पूछताछ की गई तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि अली जान को ऐसा शक था उसकी पत्नी का किसी से अवैध सम्बन्ध है । इसी कारण इनका करीब 20-25 दिन पूर्व भी झगड़ा हुआ था । आज सुबह जब शहनाज दूध लेने जा रही थी तो घर से थोड़ी दूरी पर खाली पड़े प्लॉट में अली जान द्वारा अपनी पत्नी को खींच लिया गया। और चाकू से हमला किया गया, तथा उसके बाद उसी चाकू से अपने गले को काट लिया गया । पड़ोस में रहने वाले एक बच्चे के द्वारा बताया गया अली जान को बचाने का प्रयास किया गया तो अनस ने बताया कि अली जान ने खुद के गले पर चाकू रखकर काट लिया । दोनों को इलाज हेतु जीटीबी ले जाया गया था जहां पर अली जान की मृत्यु हो गई तथा शहनाज का इलाज चल रहा है । पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही जा रही है ।