रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता/ जन वाणी न्यूज़ लोनी। थाना अंकुर विहार की टावर तालाब चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मदरसे में पढ़ने वाले 13 वर्षीय बच्चों के साथ मदरसे में पढ़ने वाले ने किया दुष्कर्म। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दुष्कर्म मदरसे के टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया मंगलवार को अंकुर विहार थाने में एक व्यक्ति के द्वारा तहरीर दी गई कि उसके 13 वर्षीय पुत्र के साथ जो की मदरसे में पड़ता है। इस मदरसे में पढ़ाने वाले साकिब पुत्र शमसुद्दीन मूल निवासी बिजनौर के द्वारा दुष्कर्म किया गया है। पुलिस द्वारा तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर दुष्कर्म मदरसे के टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके विरुद्ध अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।