जन वाणी न्यूज़ उत्तरकाशी में भारी बारिश होने से मलवा आने के कारण गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे बंद, नाकुरी गदेरे मैं उफान के चलते भारी नुकसान उत्तरकाशी। जिले में पूरी रात हुई भारी से गंगोत्री – यमुनोत्री हाईवे पर अनेकों स्थानों पर मलवा आने से यातायात ठप्प हो गया। इसके अलावा धाकुरी गदेरे के उफान से भारी नुकसान होने बताया गया है। बीती रात से जनपद में हुई भारी बारिश के कारण नाकुरी गाद उफान पर आ गई। जिससे गंगोत्री नेशनल हाईवे, नाकुरी पुल, सुरक्षा दीवार घराट के आसपास की जमीन, पुल से लगे खेतों में भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी झरझर गाद, डाबरकोट के ख़रादी से आगे किशाला पुल से पहले राज्य मार्ग अवरुद्ध हो गया है।