लोनी में दिनदहाड़े रिटायर्ड वायुसेना कर्मी की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत और आक्रोश

0
96
Oplus_131072

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़ 

लोनी में दिनदहाड़े रिटायर्ड वायुसेना कर्मी की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत और आक्रोश

अशोक विहार कॉलोनी में घात लगाकर वारदात, सिर में दो गोलियां मारकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश

गाजियाबाद । लोनी थाना क्षेत्र के अशोक विहार कॉलोनी में गुरुवार को दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। बाइक सवार दो बदमाशों ने रिटायर्ड वायुसेना कर्मी को घेरकर सिर में दो गोलियां मार दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है, जबकि कॉलोनीवासियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

तीन माह पूर्व ही हुए थे सेवानिवृत्त

पुलिस के अनुसार मृतक योगेश (58) मूल रूप से बागपत जनपद के बड़ागांव का निवासी था। वह करीब तीन माह पहले ही भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त हुआ था और वर्तमान में लोनी क्षेत्र में रह रहा था।

पहले से घात लगाए बैठे थे बदमाश

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक सवार दो बदमाश दिल्ली–सहारनपुर रोड पर पहले से ही घात लगाकर खड़े थे। इसी दौरान मृतक कहीं से आया और सड़क पर उतरकर एक दुकान की ओर बढ़ने लगा। जैसे ही उसकी नजर बदमाशों पर पड़ी, उसने स्थिति भांपते हुए वापस मुड़कर भागने का प्रयास किया।

पीछा कर पकड़ लिया, सिर में मारीं दो गोलियां

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कुछ दूरी तक मृतक का पीछा किया और उसे पकड़ लिया। इसके बाद बेहद नजदीक से उसके सिर में दो गोलियां मार दीं। गोलियों की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लहूलुहान हालत में वह सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक से फरार हो गए।

दिनदहाड़े हत्या से इलाके में दहशत, लोगों में आक्रोश

दिनदहाड़े हुई इस हत्या की वारदात से अशोक विहार कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्रों में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया। घटना के बाद कुछ समय के लिए इलाके की दुकानें बंद हो गईं और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब एक रिटायर्ड वायुसेना कर्मी को खुलेआम गोलियों से भून दिया गया, तो आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो जाते हैं। लोगों ने पुलिस से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की।

पुलिस मौके पर पहुंची, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना मिलते ही लोनी थाना पुलिस, फोरेंसिक टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जान-पहचान के लोगों पर शक, CCTV खंगाले जा रहे

एसीपी लोनी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि हत्यारे मृतक के जान-पहचान वाले हो सकते हैं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, वहीं स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

जल्द खुलासे का दावा

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कई टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here