विशेष गहन पुनरीक्षण में तेजी: उप निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

0
18

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़

विशेष गहन पुनरीक्षण में तेजी: उप निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

गाजियाबाद, 29 नवंबर। कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया को गति देने और इसे शत–प्रतिशत पूर्ण कराने के उद्देश्य से उप निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी सौरभ भट्ट की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देश पर बुलायी गई।

उप निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि 30 नवंबर 2025, रविवार को सभी बीएलओ अपने-अपने निर्धारित बूथों पर मौजूद रहेंगे और गणना प्रपत्र से संबंधित कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता और पूर्णता लोकतांत्रिक प्रक्रिया की आधारशिला है, इसलिए किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से वंचित न होने पाए, यह सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) और कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से लगाकर एसआईआर प्रक्रिया को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।
भट्ट ने विशेष रूप से कहा कि कई मतदाता गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया से अनभिज्ञ होते हैं, ऐसे में दलों के प्रतिनिधि और बीएलए घर-घर जाकर लोगों को जानकारी दें, फॉर्म भरवाने में सहायता करें और उन्हें समय पर जमा कराने के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि यदि गणना प्रपत्र समय से जमा हो जाते हैं तो निर्वाचकों से प्राप्त फॉर्मों के डिजिटाइजेशन का कार्य भी नियत समय सीमा के भीतर पूरा हो सकेगा, जिससे आगामी मतदाता सूची पूरी तरह अद्यतन और त्रुटिरहित बनाई जा सकेगी।

बैठक में भाजपा से सुभाष चन्द्र शर्मा, कांग्रेस से राजेन्द्र शर्मा और बसपा से मनोज कुमार सहित विभिन्न दलों के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने प्रशासन को आवश्यक सहयोग देने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here