गाजियाबाद में एसआईआर की रफ्तार तेज़ जिलाधिकारी की सीधी अपील— “कोई मतदाता सूची से वंचित न रहे”

0
23

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़

गाजियाबाद में एसआईआर की रफ्तार तेज़

जिलाधिकारी की सीधी अपील— “कोई मतदाता सूची से वंचित न रहे”

मीडिया संवाद में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ का संदेश— समय रहते गणना प्रपत्र भरना जन-जागरूकता का महत्वपूर्ण हिस्सा

गाजियाबाद। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को समय पर पूरा कराने के लक्ष्य के साथ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में मीडिया बन्धुओं के साथ विस्तृत वार्ता की। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से आग्रह किया कि गणना प्रपत्र शीघ्र भरकर जमा करें, ताकि मतदाता सूची में किसी भी व्यक्ति का नाम न छूटे और डिजिटाइजेशन कार्य समय से संपन्न हो सके।

रविवार को सभी बीएलओ बूथों पर तैनात

गणना प्रपत्र जमा करने व जानकारी पाने का विशेष अवसर

जिलाधिकारी ने बताया कि 30 नवंबर को सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर मौजूद रहेंगे। किसी भी मतदाता को यदि गणना प्रपत्र नहीं मिला है तो वह संबंधित वीआरसी केंद्र से प्राप्त कर सकता है। पता परिवर्तन या गलत पते की वजह से कई लोगों तक प्रपत्र नहीं पहुँच पाया—ऐसे में सीधे केंद्र से प्राप्त कर तुरंत जमा करें।

 

जनपद में एसआईआर प्रगति 36.87%

लोनी विधानसभा 53 में 38.22% कार्य सम्पन्न—530 बीएलओ जुटे

दिनांक 29 नवंबर की सुबह 10 बजे तक जनपद की प्रगति रिपोर्ट इस प्रकार रही:

लोनी (53) – 530 बीएलओ, प्रगति 38.22%

मुरादनगर (54) – 522 बीएलओ, प्रगति 43.74%

साहिबाबाद (55) – 1139 बीएलओ, प्रगति 27.39%

सदर (56) – 511 बीएलओ, प्रगति 38.36%

मोदीनगर (57) – 387 बीएलओ, प्रगति 52.68%

जिलाधिकारी ने कहा कि समय पर प्रपत्र एकत्र होंगे तो जनपद अपेक्षित परिणाम समय से पहले हासिल कर लेगा।

मेहनती बीएलओ को सम्मान— प्रशासन का मनोबल बढ़ाने का प्रयास

उत्कृष्ट कार्य पर एक बीएलओ को 10,000 और नौ को 5,000 रुपये का पुरस्कार

घोषणा के अनुरूप कार्य में तेजी और उत्कृष्टता दिखाने वाले 9 बीएलओ और 1 कंप्यूटर ऑपरेटर को सम्मानित किया गया।

प्रथम पुरस्कार: पूजा रानी – 10,000 रुपये

अन्य सम्मानित: शालिनी अग्रवाल, पूनम शर्मा, अनुष्का चौधरी, विपिन गौड़, शिवलली, प्रतीक्षा अग्रवाल, ममता सिंह, शीतल चौधरी – 5,000 रुपये
इन्हें जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 5-स्टार/7-स्टार होटल में 2 दिन का फैमिली पैक भी प्रदान किया जाएगा।

 

मतदाता को प्रपत्र न मिले तो क्या करें?

लोनी, मोदीनगर और सदर— तीनों क्षेत्रों के लिए अलग-अलग वीआरसी केंद्र निर्धारित

लोनी क्षेत्र – वीआरसी केंद्र, तहसील लोनी

मोदीनगर – वीआरसी केंद्र, तहसील मोदीनगर

सदर, साहिबाबाद, मुरादनगर, धौलाना – वीआरसी केंद्र, तहसील सदर

एसआईआर गणना प्रपत्र ऑनलाइन भी भरा जा सकता है

 

चुनाव आयोग की ऑनलाइन सुविधाएँ— हर नागरिक के लिए उपलब्ध

फॉर्म 6, 7, 8 और एसआईआर प्रपत्र— सब कुछ एक क्लिक पर

भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध सेवाएँ—

18+ युवा – नया मतदाता कार्ड (फॉर्म-6)

नाम हटवाना (फॉर्म-7)

सुधार/अद्यतन (फॉर्म-8)

एसआईआर गणना प्रपत्र – ऑनलाइन भरने की सुविधा

ईपीक नम्बर, पुरानी मतदाता सूची और अन्य दस्तावेज भी उपलब्ध

सहायता हेतु टोल फ्री नम्बर 1950

 

जिलाधिकारी की अपील— “ज्ञान बाँटें, सहयोग दें, किसी को वंचित न रहने दें”

मतदाता सूची में नाम जोड़ना जन-जागरूकता का सामूहिक अभियान है”

जिलाधिकारी ने कहा कि कई नागरिक जानकारी के अभाव में प्रपत्र नहीं भर पाते। ऐसे में समाज के जागरूक लोग आगे आएँ, पड़ोसियों, रिश्तेदारों और क्षेत्रवासियों को जानकारी दें और प्रपत्र भरवाने में मदद करें।

उन्होंने कहा—
“यह आवश्यक है कि जनपद का कोई भी मतदाता सूची से न छूटे। आपका छोटा-सा सहयोग भी लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति बन जाता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here