रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़
मोबाइल छीनकर भागने वाला युवक गिरफ्तार, स्कूटी और मोबाइल बरामद
लोनी । ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में पेट्रोल पम्प से मोबाइल फोन छीनकर भागने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी तथा छीना गया मोबाइल फोन बरामद हुआ है। घटना में शामिल दूसरा युवक अभी फरार है।
घटना की जानकारी के अनुसार, दिनांक 19 अक्तूबर 2025 को किशोर गुप्ता द्वारा थाना ट्रोनिका सिटी में तहरीर दी गई थी कि सहारनपुर रोड स्थित एक पेट्रोल पम्प पर दो अज्ञात युवक बिना नम्बर की स्कूटी से पहुँचे। दोनों ने पम्प पर तैनात गार्ड मोनू उर्फ मुन्ना के साथ गाली गलौज की और पम्प कर्मचारियों से दो मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। तहरीर के आधार पर थाना ट्रोनिका सिटी में धारा 304(2)/352 भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया और गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित की गईं।
गिरफ्तारी का घटनाक्रम
दिनांक 25 नवम्बर 2025 को थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने छानबीन के बाद घटना के मुख्य अभियुक्त अर्जुन उर्फ रवि पुत्र स्वर्गीय सुशील, निवासी स्वामी श्रद्धानंद कालोनी, भलस्वा डेयरी, जनपद उत्तर पश्चिम दिल्ली (उम्र लगभग 26 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त से पूछताछ के दौरान उसके पास से एक स्कूटी तथा एक छीना हुआ सैमसंग मोबाइल फोन बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) एवं 351(3) भारतीय न्याय संहिता की बढ़ोतरी की गई है।
अभियुक्त का खुलासा
पूछताछ में अर्जुन उर्फ रवि ने बताया कि वह और उसका साथी समीर, निवासी मुकुंदपुर, भलस्वा डेयरी दिल्ली, आपस में दोस्त हैं। उनके मोहल्ले का रहने वाला जीशान किसी कार्य से आया था, जिसकी स्कूटी उसके मित्र समीर ने उधार ली। इसके बाद दोनों ने जेब में पैसे न होने के कारण मोबाइल छीने जाने की योजना बनाई और लोनी–गाजियाबाद की ओर निकल पड़े।
ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में सहारनपुर रोड स्थित पेट्रोल पम्प पर गार्ड व कर्मचारियों को डराने-धमकाने के बाद दोनों ने दो मोबाइल फोन छीने। इनमें से एक मोबाइल फोन अभियुक्त के पास से बरामद हो गया, जबकि दूसरा मोबाइल उन्होंने रास्ते में किसी राहगीर को सस्ते दामों में बेच दिया था।
फरार साथी की तलाश जारी
घटना में शामिल दूसरा अभियुक्त समीर निवासी मुकुंदपुर थाना भलस्वा डेयरी दिल्ली फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
इतिहासअपराधिक
अभियुक्त अर्जुन उर्फ रवि के विरुद्ध वर्तमान मामले में थाना ट्रोनिका सिटी पर एक अभियोग पंजीकृत है। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
बरामदगी का विवरण
1. घटना में प्रयुक्त स्कूटी क्रमांक – DL14SN5513
2. छीना हुआ एक मोबाइल फोन, सैमसंग कम्पनी
पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है तथा फरार साथी की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
यदि आप चाहें तो मैं इस खबर का छोटा संस्करण, शीर्षक के अलग-अलग विकल्प, या बुलेट-पॉइंट शैली में संस्करण भी तैयार कर सकता हूँ।
