निवाड़ी पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा

0
39

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़

निवाड़ी पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा

घर से लापता हुई 14 वर्षीय किशोरी के मामले में पोक्सो समेत बढ़ी धाराएँ, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भिंड निवासी आरोपी को किया गिरफ्तार

निवाड़ी/गाजियाबाद। निवाड़ी थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण एवं दुष्कर्म से जुड़े प्रकरण में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। 14 वर्षीय पीड़िता के लापता होने से शुरू हुआ मामला पूछताछ में दुष्कर्म तक पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने पोक्सो सहित गंभीर धाराएँ जोड़कर आरोपी की तलाश तेज कर दी थी।

8 नवम्बर को दर्ज हुआ था मुकदमा

8 नवंबर 2025 को पीड़िता के पिता ने थाना निवाड़ी में तहरीर दी थी कि उनकी नाबालिग पुत्री पड़ोस के काम का हवाला देकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। पुलिस ने तत्काल धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश में टीम गठित की। बाद में पीड़िता को बरामद कर लिया गया।

पीड़िता के बयान में उजागर हुआ आरोपी का नाम

विवेचना के दौरान लड़की के बयान में गिरीराज किशोर (उम्र 31 वर्ष), निवासी ग्राम पचेरा, थाना महगांव, जिला भिंड (मध्य प्रदेश) का नाम सामने आया। इसके आधार पर मुकदमे में धारा 64(1) बीएनएस तथा 3/4 पोक्सो एक्ट जोड़े गए।

मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 21 नवम्बर 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी थाना क्षेत्र में मौजूद है। निवाड़ी पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरीराज किशोर को दबोच लिया। उसके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पूछताछ में कबूल किया अपराध

पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि नाबालिग से उसकी फोन पर बातचीत रहती थी और वह उसे अपने साथ ले गया था। मौका मिलने पर उसने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए थे।

अभियुक्त का विवरण

नाम: गिरीराज किशोर

पिता: देवीदयाल

निवासी: ग्राम पचेरा, थाना महगांव, जिला भिंड (एमपी)

आयु: लगभग 31 वर्ष

अपराधिक इतिहास

वर्तमान प्रकरण से संबंधित 1 मुकदमा थाने में पंजीकृत है। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम

थाना निवाड़ी पुलिस टीम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here