गाजियाबाद की तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

0
30

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़

गाजियाबाद की तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

207 शिकायतें दर्ज, 20 का मौके पर निस्तारण; अधिकारियों ने पारदर्शी समाधान पर दिया जोर

गाजियाबाद। सम्पूर्ण समाधान दिवस के तहत सदर तहसील में सुनवाई कार्यक्रम संपन्न हुआ। अध्यक्षता मेरठ मंडल के आयुक्त भानू चंद्र गोस्वामी ने की। कुल 48 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 12 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया।
अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक शिकायत का समाधान समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए।
कार्यक्रम में जीडीए उपाध्यक्ष नन्दकिशोर कलाल, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, एसडीएम अरुण दीक्षित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

मोदीनगर तहसील : 103 शिकायतें, 4 का तत्काल निस्तारण

मोदीनगर तहसील में समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने की। यहां 103 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आईजीआरएस पर दर्ज होने वाली शिकायतों में स्थलीय निरीक्षण योग्य मामलों का निरीक्षण अवश्य किया जाए और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान एसडीएम अजीत सिंह, एसीपी मोदीनगर, तहसीलदार, पुलिस अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।

लोनी तहसील : 56 शिकायतें, 4 का मौके पर निस्तारण

लोनी तहसील में समाधान दिवस की अध्यक्षता एडीएम एल/ए विवेक मिश्र तथा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम दीपक सिंघनवाल ने संयुक्त रूप से की। यहां कुल 56 शिकायतें दर्ज हुईं और 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार, पुलिस अधिकारी, नगर पालिका प्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

समापन विवरण : कुल 207 शिकायतें, 20 का मौके पर समाधान

  1. सदर, मोदीनगर और लोनी—तीनों तहसीलों को मिलाकर कुल 207 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 20 शिकायतों को तुरंत निस्तारित किया गया। शेष शिकायतों पर संबंधित विभागों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here