रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़
साहस और समर्पण की मिसाल — इंस्पेक्टर अरविंद सिंह
स्पेशल सेल से लेकर क्राइम ब्रांच तक, उत्कृष्ट सेवा और अदम्य जज़्बे से रचा नया इतिहास
दिल्ली, 31 अक्टूबर। देश की राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले इंस्पेक्टर अरविंद सिंह आज उन पुलिस अधिकारियों में शुमार हैं, जिन्होंने अपने परिश्रम, निष्ठा और अदम्य साहस से विभागीय गौरव को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है।
सन् 2014 में दिल्ली पुलिस सेवा में शामिल हुए अरविंद सिंह ने शुरुआती वर्षों में ही अपनी कार्यकुशलता से वरिष्ठ अधिकारियों का विश्वास अर्जित किया। उनकी जमीनी समझ, त्वरित निर्णय क्षमता और जोखिम उठाने के साहस ने उन्हें विभाग में एक सक्षम अधिकारी के रूप में प्रतिष्ठा दिलाई।
आतंकवाद-रोधी अभियानों में निभाई अग्रणी भूमिका
वर्ष 2018 में उनका तबादला स्पेशल सेल में हुआ, जहाँ उन्होंने आतंकवाद और संगठित अपराध से जुड़े अनेक अभियानों में भाग लिया। उन्होंने कई कुख्यात गैंगस्टरों और इनामी अपराधियों को पकड़ने में अग्रणी भूमिका निभाई। उनकी सटीक योजना और त्वरित कार्रवाई के कारण कई बड़े अपराधी नेटवर्क ध्वस्त हुए।
उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मिला विशेष प्रमोशन
उनकी असाधारण सेवा भावना और सफलता को देखते हुए वर्ष 2021 में उन्हें आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन प्रदान किया गया। वे अपने बैच के पहले अधिकारी बने जिन्होंने इस पदोन्नति के साथ इंस्पेक्टर का पद प्राप्त किया — यह उनकी कर्तव्यनिष्ठा और उपलब्धियों का प्रमाण था।
स्पेशल ब्रांच में नई ऊर्जा का संचार
वर्ष 2024 में उनका स्थानांतरण स्पेशल ब्रांच में हुआ, जहाँ उन्होंने एडीसीपी एवं तत्कालीन डीसीपी प्रणव त्याल के नेतृत्व में गठित विशेष ऑपरेशन यूनिट में कार्य किया। यह यूनिट शीघ्र ही एक प्रभावशाली खुफिया इकाई के रूप में विकसित हुई, जिसने जमीनी स्तर पर जानकारी एकत्र कर कई महत्वपूर्ण अभियानों को सफलता दिलाई।
राष्ट्रीय सम्मान से हुआ गौरवान्वित
खुफिया क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए इंस्पेक्टर अरविंद सिंह तथा एसआई सुधीर लाटवाल को केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक — “असाधारण आसूचना कुशलता पदक (AAKP)” से सम्मानित किया गया। यह गौरव स्पेशल ब्रांच के इतिहास में पहली बार प्राप्त हुआ, जिसने पूरे विभाग को गर्व से गौरवान्वित किया।
क्राइम ब्रांच में जारी है उत्कृष्ट सेवा का सिलसिला
वर्तमान में इंस्पेक्टर अरविंद सिंह का तबादला क्राइम ब्रांच (डीसीपी संजीव यादव) के अधीन हुआ है, जहाँ वे अपनी रणनीतिक सोच और नेतृत्व क्षमता के साथ संगठित अपराध, गैंगस्टर नेटवर्क तथा नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई कर रहे हैं।
हाल ही में संपन्न सिग्मा गंगा ऑपरेशन (बिहार) में उन्होंने अपनी निर्भीक कार्यशैली और सूझबूझ का प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर यह साबित किया कि सच्चा अधिकारी वही है जो जोखिम उठाकर राष्ट्रहित में अग्रिम पंक्ति में डटा रहे।
प्रेरणा का स्रोत बने अरविंद सिंह
इंस्पेक्टर अरविंद सिंह की कहानी केवल एक पुलिस अधिकारी की सफलता की नहीं, बल्कि एक ऐसे जज़्बे की है जो कर्तव्य को सर्वोपरि मानता है। उनकी निष्ठा, अनुशासन और निर्भीकता नई पीढ़ी के पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।