
रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़
कॉमर्शियल सिलेंडरों में गैस कैप्सूल से ( टैंकर ) अवैध गैस रिफलिंग का पर्दाफाश
गंभीर हादसे की संभावना टली, पुलिस और आपूर्ति विभाग की संयुक्त कार्रवाई से बड़ा खुलासा
गाजियाबाद, 29 अक्टूबर। तहसील लोनी क्षेत्र के थाना ट्रोनिकासिटी अंतर्गत सोनू होटल के पास मंगलवार देर शाम पुलिस और आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध गैस रिफलिंग करते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मौके से एचपीसी बोटलिंग प्लांट लोनी का एक एलपीजी कैप्सूल और 28 कॉमर्शियल सिलेंडरों से भरी मैजिक गाड़ी बरामद की गई।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एचपीसी गैस कैप्सूल से कॉमर्शियल सिलेंडरों में अवैध रूप से गैस रिफलिंग की जा रही है। मौके पर पहुंची टीम ने छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार किया और गैस कैप्सूल व सिलेंडरों को कब्जे में ले लिया। जांच में पाया गया कि कैप्सूल की सील को तोड़कर उसमें से गैस कॉमर्शियल सिलेंडरों में भरी जा रही थी, जिससे किसी भी समय बड़ा विस्फोट हो सकता था।
थाना ट्रोनिकासिटी में कैप्सूल के वाहन चालक सुखदेव सिंह, मैजिक के वाहन चालक अज्ञात, तथा हॉकर शिवा और सुंदर निवासी खोड़ा के विरुद्ध एलपीजी कंट्रोल ऑर्डर के तहत आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि यह कार्यवाही जनहित और सार्वजनिक सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक थी, क्योंकि इस तरह की अवैध गैस रिफलिंग से कभी भी भयावह विस्फोट जैसी घटनाएं घट सकती हैं। उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि “जनपद में यदि कोई व्यक्ति अवैध गैस रिफलिंग करता हुआ या इस कार्य में संलिप्त पाया गया, तो उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।”
संभावित खतरा और सावधानी
विशेषज्ञों का कहना है कि अवैध रूप से गैस स्थानांतरण के दौरान दबाव का असंतुलन, रिसाव या घर्षण जैसी स्थितियों से भीषण विस्फोट हो सकता है। इस कारण ऐसे कार्य न केवल कानूनन अपराध हैं, बल्कि जीवन और संपत्ति की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा बनते हैं। इस कारण क्षेत्र में पहले भी दुर्घटना हो चुकी है।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी गैस रिफलिंग या सिलेंडरों की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तत्काल पुलिस या आपूर्ति विभाग को सूचित करें ताकि किसी संभावित दुर्घटना को रोका जा सके।
