रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़
जनपद गाजियाबाद की नगर निकायों में छठ पर्व हेतु किया जा रहा है सफल क्रियान्वयन, अधिकारी निरंतर ले रहें हैं व्यवस्थाओं का जायजा
गाजियाबाद। शासन के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी के दिशा—निर्देशों के क्रम में छठ पर्व को सकुशल एवं हर्षोंल्लास के साथ सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अधिकारियों द्वारा निरंतर छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके तहत सम्बंधित अधिकारी प्रत्येक सूक्ष्म बिन्दुओं पर भी जांच करते हुए व्यवस्थाओं में उत्कृष्ट सुधार कर रहें। अपर जिलाधिकारी प्रशासन रणविजय सिंह ने क्रमवार छठ घाटों में की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से बताया।
नगर पालिका परिषद लोनी
यमुना नदी के 02 घाटों (ठोकर सं0-7 व 9)-यमुना नदी के घाटों पर समुचित व्यवस्थायें जैसे-यमुना नदी में जाली लगाकर बैरिकेटिंग करायी गयी है, 04 मोबाईल शौचालय, 04 पानी के टेंकर, 02 प्रशासनिक कैम्प, जिन पर नोडल नामित करते हुए कर्मचारी की डयूटी लगायी गयी है तथा साफ-सफाई हेतु 02 पालियों में कर्मचारी नियुक्त किये गये है, साथ ही साथ श्रद्धालुओं के लिये 02 टेन्ट, 10 से 15 चेजिंग रूम की व्यवस्था की गयी है। प्रकाश व्यवस्था हेतु 02 बडे जेनरेटर लगाये गये है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत ड्रोन कैमरों से माॅनिटरिंग करायी जा रही है। साथ ही एन.जी.टी. के आदेश का अनुपालन करते हुए फ्लोटिंग को रोकने हेतु ग्रीन जाली लगायी गयी है।
डी.एल.एफ.अंकुर विहार छठ घाट
डी.एल.एफ., अंकुर विहार छठ घाट पर समुचित व्यवस्थायें जैसे-01 मोबाईल शौचालय, 01 पानी के टेंकर, 01 प्रशासनिक कैम्प, जिन पर नोडल नामित करते हुए कर्मचारी की डयूटी लगायी गयी है तथा साफ-सफाई हेतु 02 पालियों में कर्मचारी नियुक्त किये गये है, साथ ही साथ श्रद्धालुओं के लिये 01 टेन्ट, 02 चेजिंग रूम की व्यवस्था की गयी है तथा जेनरेटर लगाते हुए प्रकाश व्यवस्था की गयी है।
नाईपुरा छठ घाट
नाईपुरा छठ घाट पर समुचित व्यवस्थायें जैसे-01 मोबाईल शौचालय, 01 पानी के टेंकर, 01 प्रशासनिक कैम्प, जिन पर नोडल नामित करते हुए कर्मचारी की डयूटी लगायी गयी है तथा साफ-सफाई हेतु 02 पालियों में कर्मचारी नियुक्त किये गये है, साथ ही साथ श्रद्धालुओं के लिये 01 टेन्ट, 02 चेजिंग रूम की व्यवस्था की गयी है तथा जेनरेटर लगाते हुए प्रकाश व्यवस्था की गयी है।
नवीन कुन्ज छठ घाट
नवीन कुन्ज छठ घाट पर समुचित व्यवस्थायें जैसे-01 मोबाईल शौचालय, 01 पानी के टेंकर, 01 प्रशासनिक कैम्प, जिन पर नोडल नामित करते हुए कर्मचारी की डयूटी लगायी गयी है तथा साफ-सफाई हेतु 02 पालियों में कर्मचारी नियुक्त किये गये है, साथ ही साथ श्रद्धालुओं के लिये 01 टेन्ट, 02 चेजिंग रूम की व्यवस्था की गयी है तथा जेनरेटर लगाते हुए प्रकाश व्यवस्था की गयी है।
रामविहार छठ घाट
रामविहार छठ घाट पर समुचित व्यवस्थायें जैसे-01 मोबाईल शौचालय, 01 पानी के टेंकर, 01 प्रशासनिक कैम्प, जिन पर नोडल नामित करते हुए कर्मचारी की डयूटी लगायी गयी है तथा साफ-सफाई हेतु 02 पालियों में कर्मचारी नियुक्त किये गये है, साथ ही साथ श्रद्धालुओं के लिये 01 टेन्ट, 02 चेजिंग रूम की व्यवस्था की गयी है तथा जेनरेटर लगाते हुए प्रकाश व्यवस्था की गयी है।
निस्तौली छठ घाट
निस्तौली छठ घाट पर समुचित व्यवस्थायें जैसे-01 मोबाईल शौचालय, 01 पानी के टेंकर, 01 प्रशासनिक कैम्प, जिन पर नोडल नामित करते हुए कर्मचारी की डयूटी लगायी गयी है तथा साफ-सफाई हेतु 02 पालियों में कर्मचारी नियुक्त किये गये है, साथ ही साथ श्रद्धालुओं के लिये 01 टेन्ट, 02 चेजिंग रूम की व्यवस्था की गयी है तथा जेनरेटर लगाते हुए प्रकाश व्यवस्था की गयी है।
नगर पालिका परिषद खोडा-मकनपुर
नगर पालिका परिषद खोडा-मकनपुर क्षेत्रान्तर्गत निर्मित घाटों पर समुचित सफाई व्यवस्था, कूड़ा उठाने की व्यवस्था, डस्टबिन, अर्पण कलश, प्रचार प्रसार हेतु हाॅर्डिंग बैनर, सूचना देने एवं अपील करने हेतु पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सूचनाए/शिकायतें प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नम्बर, प्लास्टिक प्रतिबन्धित करने हेतु जीरो वेस्ट कार्यक्रम, कार्यक्रम नियंत्रण हेतु कन्ट्रोल रूम की स्थापना, निगरानी हेतु सी0सी0टी0वी0 कैमरे, प्रकाश व्यवस्था हेतु लाईटों की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था हेतु 04 नग पानी के टैंकर, 02 नग मोबाईल टाॅयलेट, निगरानी हेतु 01 नग वाॅच टावर, 02 नग चेंजिग रूम, पानी में सुरक्षा हेतु लाईफ जैकेट, टयूब, रस्सी सहित सुरक्षा टीमे, खोया पाया केन्द, सेल्फी प्वाईंट आदि बनवाये गये है।
नगर पालिका परिषद मोदीनगर
नगर पालिका परिषद मोदीनगर क्षेत्रान्तर्गत निर्मित घाटों पर स्थलांे की साफ-सफाई, घाट पर जल की व्यवस्था, शौचालयों की साफ-सफाई व मोबाईल शौचालयों की व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल की व्यवस्था की गयी है। इसके अतिरिक्त एण्टी लार्वा का छिडकाव व फोगिंग करायी गयी है।
नगर पालिका परिषद मुरादनगर
नगर पालिका परिषद मुरादनगर क्षेत्रान्तर्गत छठ पर्व हेतु गंगनहर घाट पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिस हेतु घाट पर दो पालियों में 50सफाइ्र्र कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगायी गयी हैं एवं घाट पर 04 मोबाईल टायलेट एवं 36 डस्टबिन रखवायें गये हैं, गंगनहर घाट पर 04 पानी के टैकर उपलब्ध कराये गये हैं, पथ-प्रकाश व्यवस्था हेतु 50 अस्थाई लाइट लगवायी गयी हैं, गंगनहर घाट पर बेरिकैटिंग करायी गयी है एवं महिला हेतु घाट पर चेजिंग रूम की व्यवस्था उपलब्ध हैं।
नगर पंचायत डासना
नगर पंचायत डासना क्षेत्रान्तर्गत वार्ड न0-7 के देवी मंदिर परिसर में आगामी छठ पूजा पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधार्थ सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। नगर पंचायत द्वारा कार्य संपन्न कराए गए हैं, जैसे-छठ घाटों की संपूर्ण सफाई कराई गई है, कूड़ा का निस्तारण किया गया है, सफाई व्यस्था को मघ्य नजर रखते हुये डस्टबिनो की व्यवस्था की गई है, घाटों तक जाने वाले मार्गों की सफाई कराकर समुचित प्रकाश व्यवस्था लाइटिंग सुनिश्चित की गई है, श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु तालाब के समीप बैरिकेटिंग करा दी गई है, महिलाओं के लिए पृथक चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई है, स्थल पर पेयजल,अस्थायी शौचालय, बैठने की व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं, भीड़ नियंत्रण एवं सफाई व्यवस्था हेतु नगर पंचायत कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन से समन्वय स्थापित किया गया है, घाटों के समीप माइक व्यवस्था कराई गई है ताकि आवश्यक घोषणाएँ की जा सकें।
