रविंद्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़
गाजियाबाद: लोनी बॉर्डर में गोलीकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
गाजियाबाद, 23 अक्टूबर। थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने हत्या के एक गंभीर प्रकरण का सफल अनावरण करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, तीन जिन्दा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और स्कूटी भी पुलिस ने जब्त कर ली है।
घटना की शुरूआत 21 अक्टूबर 2025 को हुई, जब माही वाटिका, टीला शाहबाजपुर निवासी बादल कुमार ने अपनी तहरीर में बताया कि उनके पुत्र आशू (22 वर्ष) को अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर घायल कर दिया। तत्काल थाना लोनी बॉर्डर में धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
विवेचना में जुटी पुलिस ने घटनास्थल और साक्ष्यों के आधार पर 04 आरोपियों की पहचान की। आरोपियों में प्रशान्त शर्मा उर्फ शाहरूख कालिया (24 वर्ष, आगरा रोड, एटा), विकास उर्फ चाबी, हीरा अली (21 वर्ष, पाईपलाइन चौक, गाजियाबाद) और सचिन ठाकुर उर्फ डमरू (19 वर्ष, माही वाटिका, गाजियाबाद) शामिल थे। 23 अक्टूबर को पुलिस ने प्रशान्त शर्मा, हीरा अली और सचिन ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी प्रशान्त शर्मा ने बताया कि दीपावली की रात 20 अक्टूबर को वे अपने साथियों हीरा, डमरू और चाबी के साथ खुशी वाटिका में पटाखे चलाने गए थे। वहां कुछ लोग ताश खेल रहे थे। आशू ने उन्हें बाहर का बताया और विरोध किया। प्रशान्त के अनुसार, विरोध पर गुस्से में चाबी, हीरा और डमरू ने उन्हें तमंचा निकालने को कहा। परिणामस्वरूप प्रशान्त ने आवेश में आकर आशू को पेट में गोली मार दी। गोली लगते ही आशू मौके पर गिर पड़ा और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
अभियुक्तों के कब्जे से बरामदगी
प्रशान्त शर्मा: 01 तमंचा 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर (आलाकत्ल)
हीरा अली: 01 तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर
घटना में प्रयुक्त वाहन: एक मोटरसाइकिल (हीरो स्प्लैण्डर प्लस) और एक स्कूटी
अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी चिंताजनक है। प्रशान्त शर्मा पर पहले भी जान से मारने की नीयत से फायर करने, अवैध शस्त्र रखने और लूट के मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। हीरा अली पर अवैध शस्त्र रखने का मामला पहले पंजीकृत है।
पुलिस ने बताया कि मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है और आरोपियों से मामले के सभी पहलुओं की विस्तार से पूछताछ की जा रही है।
थाना लोनी बॉर्डर पुलिस की टीम की सतर्कता और तत्परता से यह हत्या का मामला प्रकाश में आया और आरोपी गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों में शामिल न हों और घटना संबंधी किसी भी जानकारी के लिए तुरंत पुलिस को सूचित करें।
