रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़
पुलिस स्मृति दिवस पर बलिदानी पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री योगी करेंगे नमन
21 अक्टूबर को पुलिस लाइन में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम, शहीद परिवारों को किया जाएगा सम्मानित
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 21 अक्टूबर, 2025 को “पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर एक भव्य एवं भावनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अवसर पर स्वयं उपस्थित रहेंगे और बलिदान देने वाले वीर पुलिसकर्मियों के परिवारीजनों को सम्मानित करेंगे। यह राज्य स्तरीय समारोह राजधानी लखनऊ स्थित पुलिस लाइन में आयोजित होगा।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन सभी पुलिसकर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे, जिन्होंने 1 सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2025 के बीच अपराधियों का सामना करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।
मुख्यमंत्री इन अमर वीरों के परिवारों से मिलकर उनकी वीरता, समर्पण और देशभक्ति को सलाम करेंगे।
कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्तों, जिलाधिकारियों सहित राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर शहीद पुलिसकर्मियों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा जाएगा तथा शोक सलामी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि —
> “उत्तर प्रदेश पुलिस ने हमेशा कानून-व्यवस्था की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिए हैं। जिन वीरों ने देश और समाज की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं, उनका बलिदान सदैव अमर रहेगा। राज्य सरकार उनके परिवारों के साथ हर संभव संवेदनशीलता और सहयोग के साथ खड़ी है।”
इस अवसर पर पुलिस बैंड की श्रद्धांजलि धुन, शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि, तथा पुलिस बल के अनुशासन और पराक्रम को प्रदर्शित करने वाली “गौरव गाथा” प्रस्तुत की जाएगी।
राज्यभर के थानों और पुलिस लाइनों में भी इस अवसर पर स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें पुलिसकर्मियों को उनके कर्तव्य, समर्पण और सेवा भावना के प्रति प्रेरित किया जाएगा।
