जन वाणी न्यूज़
गाज़ियाबाद में पुलिस मुठभेड़: रंगदारी मांगने वाले कुख्यात दीपक गिरोह का सदस्य कैलाश गिरफ्तार, पैर में गोली लगी — पिस्टल, कारतूस, मोबाइल और बाइक बरामद
गाज़ियाबाद, 18 अक्टूबर पुलिस कमिश्नरेट की स्वाट टीम, अपराध शाखा और थाना टीला मोड़ पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार देर रात रंगदारी से जुड़े एक मुकदमे में वांछित अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लोनी भेजा गया। पुलिस ने मौके से एक देशी पिस्टल .32 बोर, एक जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस, एक वीवो मोबाइल और एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की है।
पृष्ठभूमि: जेल में बंद दीपक गिरोह की रंगदारी की कहानी
पुलिस के अनुसार, थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र के पचायरा खनन प्वाइंट पर चल रहे खनन पट्टे के ठेकेदार से मण्डोली जेल (दिल्ली) में बंद कुख्यात अपराधी दीपक (निवासी ग्राम अगरौला, थाना ट्रोनिका सिटी) और उसके साथियों द्वारा ₹1 लाख प्रतिमाह रंगदारी मांगी जा रही थी।
दीपक और उसके सहयोगी कैलाश द्वारा फोन पर और व्यक्तिगत रूप से ठेकेदार को धमकाया गया कि उनकी रेत की गाड़ियाँ भरी जाएँ और प्रतिमाह रकम दी जाए, अन्यथा जान से मारने की धमकी दी गई।
इस प्रकरण में ठेकेदार ने थाना वेव सिटी पर दीपक, कैलाश और अन्य दो अज्ञात साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।
मुठभेड़ का घटनाक्रम
मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस की संयुक्त टीमें गठित की गईं।
दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को पुलिस टीम ने जब वांछित अभियुक्त कैलाश पुत्र स्व. चन्द्रपाल निवासी ग्राम अगरौला को पकड़ने का प्रयास किया, तो उसने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी।
घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर उपचार हेतु सरकारी अस्पताल लोनी भेजा गया।
पूछताछ में बड़ा खुलासा
पूछताछ में अभियुक्त कैलाश ने बताया कि उसका चाचा दीपक मण्डोली जेल में बंद है। दीपक ने जेल से फोन कर उससे कहा था कि पचायरा खनन पट्टे के ठेकेदार से रंगदारी वसूली जाए और दीपक के हिसाब से गाड़ियाँ भरी जाएँ।
दीपक के निर्देश पर ही कैलाश ने अपने साथियों के साथ ठेकेदार को धमकाया और रंगदारी मांगी।
पुलिस के अनुसार, कैलाश ने दीपक के कहने पर अन्य व्यक्तियों से भी रंगदारी वसूलने की बात कबूल की है। मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
बरामदगी का विवरण
01 अवैध पिस्टल (.32 बोर)
01 जिंदा कारतूस (.32 बोर)
03 खोखा कारतूस (.32 बोर)
01 वीवो मोबाइल फोन (घटना से संबंधित)
01 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. स्वाट टीम, अपराध शाखा, पुलिस कमिश्नरेट गाज़ियाबाद
2. थाना टीला मोड़ पुलिस टीम
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
थाना टीला मोड़ पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई और विवेचना जारी है।
साथ ही दीपक गिरोह से जुड़े अन्य साथियों की तलाश के लिए छापेमारी भी की जा रही है।
