रफीकाबाद फाटक हत्याकांड का खुलासा: पत्नी समेत पाँच गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग में की गयी थी आसिफ की हत्या

0
54

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़

 

रफीकाबाद फाटक हत्याकांड का खुलासा: पत्नी समेत पाँच गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग में की गयी थी आसिफ की हत्या

गाजियाबाद। थाना मसूरी पुलिस ने आसिफ हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मृतक की पत्नी भी शामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन तमंचे और तीन ज़िंदा कारतूस बरामद किए हैं। घटना 7 अक्टूबर की रात रफीकाबाद फाटक के पास हुई थी, जब स्कूटी से जा रहे आसिफ की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

 

प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह

थाना मसूरी पुलिस के अनुसार, मृतक आसिफ उर्फ गुल्लू पुत्र अकबर, निवासी वार्ड नं. 4, भडभूजे वाली गली, जुमा मस्जिद के पास, डासना, थाना वेव सिटी, जनपद गाजियाबाद, 7 अक्टूबर की शाम लगभग 8:15 बजे अपनी स्कूटी से जा रहा था। तभी रफीकाबाद फाटक के पास पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से आसिफ की मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना के बाद मृतक के भाई भूरे उर्फ अनवर पुत्र अकबर ने थाना मसूरी में रिहान, बिलाल, फरमान और दो-तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मुकदमा संख्या 337/2025 धारा 103(1) बीएनएस में नामजद अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।

प्रेम संबंधों से उपजा विवाद

पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी रिहान पुत्र इलियास, जो पुरानी पैठ, डासना में चिकन की दुकान चलाता है, की जान-पहचान मृतक आसिफ से लगभग तीन साल पुरानी थी। रिहान का संपर्क आसिफ की पत्नी अरशी उर्फ प्राची से तब हुआ जब आसिफ किसी पुराने मुकदमे में जेल गया हुआ था। इस दौरान दोनों में नज़दीकियाँ बढ़ीं और साथ रहने की योजना बनने लगी।

मार्च 2024 में आसिफ के जेल से बाहर आने के बाद रिहान और अरशी के मिलने-जुलने में रुकावट आने लगी। आसिफ ने दोनों को एक बार साथ में पकड़ भी लिया था, जिसके बाद उनके बीच विवाद और दुश्मनी बढ़ गई। अरशी पर पति का उत्पीड़न बढ़ा तो उसने रिहान को कहा कि यदि उन्हें साथ रहना है तो आसिफ को रास्ते से हटाना होगा।

नशीली गोलियों से हत्या की असफल कोशिश

रिहान ने पूछताछ में बताया कि उसने अरशी को नशीली गोलियां देकर कहा था कि आसिफ को खिला दे ताकि उसकी मौत हो जाए, पर वह योजना असफल रही। इसके बाद दोनों ने मिलकर उसे गोली मारकर खत्म करने की साजिश रची।

करीब 20–25 दिन पहले रिहान ने अपने साथियों बिलाल पुत्र कय्यूम, जीशान पुत्र असलम, उबैश पुत्र असरफ, गुलफाम, और दानिश के साथ हत्या की पूरी योजना बनाई।

फाटक पर रची गयी घातक साजिश

7 अक्टूबर की शाम रिहान और उसके साथी रफीकाबाद फाटक के पास पहुँच गए।
अरशी ने उन्हें पहले से सूचना दे रखी थी कि आसिफ अपनी दूसरी पत्नी जूही के पास डासना जाता है।
बिलाल मृतक के घर के पास रैकी करता रहा, जबकि बाकी साथी फाटक के पास घात लगाए बैठे थे।
जैसे ही आसिफ स्कूटी से निकला, बिलाल ने फोन कर सूचना दी।
इसके बाद रिहान, जीशान और उवैश ने मिलकर उस पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
फायरिंग के बाद सभी आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए।

 

गिरफ्तार आरोपियों की सूची

1. रिहान पुत्र इलियास – निवासी पुरानी पैठ, वार्ड नं. 3, रामा चौक, डासना, थाना वेव सिटी, गाजियाबाद

2. बिलाल पुत्र कय्यूम – निवासी डासना कॉलोनी, पुरानी पैठ, थाना वेव सिटी

3. जीशान पुत्र असलम – निवासी डासना कॉलोनी, पुरानी पैठ, थाना वेव सिटी

4. उबैश पुत्र असरफ – निवासी पुरानी चुंगी, हापुड़, थाना कोतवाली नगर

5. अरशी उर्फ प्राची पत्नी आसिफ – निवासी भडभूजो वाली गली, मयूर विहार, डासना, थाना वेव सिटी

 

फरार आरोपी

1. गुलफाम – निवासी उस्मान कॉलोनी, डासना, थाना वेव सिटी

2. दानिश – निवासी उस्मान कॉलोनी, डासना, थाना वेव सिटी

3. फरमान पुत्र इलियास – निवासी पुरानी पैठ, डासना, गाजियाबाद

आपराधिक इतिहास

मुख्य आरोपी रिहान पुत्र इलियास पर थाना वेव सिटी में मारपीट और हत्या के प्रयास के चार मुकदमे दर्ज हैं।
इसी तरह उवैश पुत्र असरफ पर भी हत्या के प्रयास का एक अभियोग दर्ज है।
अन्य अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी एकत्र की जा रही है।

पुलिस कार्रवाई जारी

थाना मसूरी पुलिस ने बताया कि घटना में प्रयुक्त तीन तमंचे (315 बोर) और तीन जीवित कारतूस बरामद किए गए हैं।
मुकदमे में साक्ष्यों के आधार पर अब धारा 3(5)/61(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है।
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
पुलिस टीम का नेतृत्व थाना मसूरी प्रभारी निरीक्षक ने किया।

 

जिला पुलिस ने जताई सख्ती

पुलिस उपायुक्त ग्रामीण ने कहा कि,

> “यह हत्या पूरी तरह योजनाबद्ध और व्यक्तिगत रंजिश के तहत की गई थी। फरार आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।”

 

संक्षेप में:
 प्रेम प्रसंग में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराई।
 पाँच गिरफ्तार, तीन फरार।
तीन तमंचे और तीन कारतूस बरामद।
 मुख्य आरोपी रिहान व साथी अपराधी प्रवृत्ति के हैं।
 घटना का खुलासा थाना मसूरी पुलिस टीम ने किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here