रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़
ट्रोनिका सिटी पुलिस व महिला मिशन शक्ति की संयुक्त कार्रवाई
मोबाइल लूट की वारदात का खुलासा, मुठभेड़ में घायल लुटेरा गिरफ्तार
गाजियाबाद। 1 अक्टूबर थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद और महिला मिशन शक्ति टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 15 सितम्बर को हुई मोबाइल लूट की वारदात का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने एक शातिर लुटेरे/स्नैचर को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक, 30 सितम्बर की रात थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस और महिला मिशन शक्ति टीम ठोकर नंबर-7 के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 15 सितम्बर को हुई मोबाइल लूट की घटना में शामिल अभियुक्त इसी क्षेत्र से गुजरने वाला है। सूचना पर तत्काल घेराबंदी की गई और संदिग्ध युवक को रोकने की कोशिश की गई।
पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में लूटा गया मोबाइल फोन बरामद करने के दौरान उसने पूर्व में छिपाए गए असलाह से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की जिसमें अभियुक्त राहुल उर्फ़ काला (32 वर्ष) के बाएं पैर में गोली लग गई। उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया।
बरामदगी
घटना में लूटा गया मोबाइल फोन
एक नाजायज देशी तमंचा (.315 बोर)
एक खोखा कारतूस
एक जिंदा कारतूस
अभियुक्त से पूछताछ
गिरफ्तार अभियुक्त राहुल उर्फ काला पुत्र संतराम निवासी मोहल्ला कच्चा बलराम नगर, गली नंबर-1, थाना लोनी, गाजियाबाद ने पूछताछ में इकबाल किया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर 15 सितम्बर 2025 को खजूरी (दिल्ली) से डीएलएफ होते हुए पुस्ता की तरफ जाते समय राहगीर से मोबाइल फोन लूट लिया था।
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त राहुल उर्फ काला के विरुद्ध दिल्ली और अन्य थानों में लूट व स्नेचिंग के आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
कार्रवाई करने वाली टीम
थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस
महिला मिशन शक्ति टीम
संयुक्त पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए न केवल लूट की घटना का खुलासा किया बल्कि शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त हथियार और लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया।
