रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़
गाजियाबाद — पुलिस मुठभेड़ : घायल अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध तमंचा व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
गाजियाबाद। स्वाट टीम ट्रांस हिण्डन जोन एवं थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम ने मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत चलाये गए चेकिंग अभियान के दौरान आज वसुन्धरा सेक्टर-1 टी-प्वाइंट के निकट एक घायल अभियुक्त को गिरफ्तार किया। मौके से 01 अवैध तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस तथा चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ इंदिरापुरम व दिल्ली-एनसीआर में स्नैचिंग व लूट से जुड़े डेढ़ दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं।
घटना का क्रम (पुलिस के बयानानुसार)
स्वाट टीम व थाना इंदिरापुरम की संयुक्त टीम मिशन शक्ति अभियान के तहत वसुन्धरा क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। टीम ने हिंडन पुल की दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल पर रुकने का इशारा किया। उक्त मोटरसाइकिल सवार युवक रुकने के बजाय सेक्टर-2 ए ग्राउंड की ओर मुड़ गया। आगे मार्ग बाधित होने पर मोटरसाइकिल पीछे मोड़ते समय संतुलन बिगड़ा और वह गिर गया।
पुलिस द्वारा पकड़ने का प्रयास किए जाने पर मोटरसाइकिल सवार ने तमंचा निकाल कर पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायर किया। पुलिस ने आत्मरक्षा में न्यूनतम बल का प्रयोग करते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। घायल अभियुक्त को पकड़ कर वसुन्धरा सेक्टर-2A ग्राउंड से 01 अवैध तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस तथा चोरी की मिली-जुली मोटर साइकिल बरामद की गई। घायल आरोपी को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पूछताछ में सामने आए तथ्य
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान समीर उर्फ़ कालू (पुत्र मौहम्मद जाविर उर्फ़ मौहम्मद जावेद, उम्र करीब 22 वर्ष) के रूप में हुई है। पूछताछ में अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि:
दिनांक 17.09.2025 को वह और उसके साथी वसुन्धरा सेक्टर-8 रैपिड मैट्रो के पास एक बाइक सवार व्यक्ति से बैग छीन चुके हैं।
बरामद मोटरसाइकिल को अभियुक्त ने लगभग एक माह पूर्व दिल्ली के थाना गाजीपुर मण्डी के क्षेत्र से चोरी किया था।
अभियुक्त व उसके साथी आग गाजियाबाद, नोएडा व दिल्ली-एनसीआर में राह चलते लोगों से मोबाइल, चैन व बैग आदि छीनकर/लूटकर दिल्ली में सस्ते दामों पर बेचते थे तथा प्राप्त राशि को अपने शौक-मौज में खर्च कर लिया करते थे।
इन बयानों के आधार पर पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और संबंधित जगहों पर तथा आरोपी के सहयोगियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त — पहचान व आवास
नाम: समीर उर्फ़ कालू
पिता का नाम: मौहम्मद जाविर उर्फ़ मौहम्मद जावेद
वर्तमान पता: म0नं0-142, विक्रम एन्कलेव, शालीमार गार्डन, गाजियाबाद
स्थायी पता: D-1045, जे.जे कॉलोनी, बवाना, दिल्ली
आयु: लगभग 22 वर्ष
बरामदगी का संक्षेप
01 — अवैध तमंचा
01 — खोखा कारतूस
01 — जिन्दा कारतूस
01 — चोरी की मोटर साइकिल
आपराधिक पृष्ठभूमि
पुलिस ने बताया कि समीर उर्फ़ कालू के विरुद्ध थाना इंदिरापुरम व दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न थानों में स्नैचिंग व लूट से सम्बन्धित लगभग डेढ़ दर्जन अभियोग पहले से पंजीकृत हैं। मामले की सघनता और अभियुक्त के संभावित सहायक/सहयोगियों की पहचान के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी व तकनीकी व दिशा-निर्देशानुसार कार्यवाही जारी है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
स्वाट टीम — ट्रांस हिण्डन जोन
थाना — इंदिरापुरम पुलिस टीम
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधि, चोरी-छिनैती या हथियारबंद व्यक्तियों की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या पुलिस हेल्पलाइन पर दें ताकि अपराध पर समय पर कार्रवाई की जा सके।
