गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में लुटेरा घायल, अवैध तमंचा और चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार

0
57

                    रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़ 

गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में लुटेरा घायल, अवैध तमंचा और चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार

गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में शनिवार रात पुलिस टीम और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से कुख्यात लुटेरा घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार

कर लिया। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, पीली धातु की टिक्की (पिघलाया हुआ सोना) और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

मुठभेड़ का घटनाक्रम

मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं के साथ स्नैचिंग और लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शनिवार (27 सितंबर) की रात थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम वसुंधरा सेक्टर-2ए पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान हिंडन पुल की ओर से बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार युवक आता दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह तेजी से बाइक मोड़कर सेक्टर-2ए ग्राउंड की तरफ भागने लगा।

आगे रास्ता बंद होने पर उसने बाइक मोड़कर वापस भागने की कोशिश की, तभी बाइक फिसलकर गिर गई। पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो युवक ने अंटी से तमंचा निकालकर जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिससे बदमाश यामीन पुत्र मोबीन उर्फ मोमीन (29 वर्ष), निवासी जनता मजदूर कॉलोनी, थाना वेलकम, दिल्ली के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को दबोच लिया गया और अस्पताल भेजा गया।

पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

पुलिस पूछताछ में यामीन ने कबूल किया कि वह अपने एक साथी के साथ मिलकर कुछ दिन पहले प्रह्लादगढ़ी (इंदिरापुरम) और थाना साहिबाबाद क्षेत्र में महिलाओं से चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुका है। लूटी गई चेन को पिघलाकर टिक्की बना ली थी। बरामद बाइक भी कुछ दिन पहले थाना इंदिरापुरम क्षेत्र से चोरी की गई थी।
यामीन गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली-एनसीआर में राहगीरों से मोबाइल और चेन लूटकर उन्हें दिल्ली में सस्ते दामों पर बेच देता था। पुलिस के अनुसार, शनिवार की रात भी वह नई वारदात की फिराक में इलाके में घूम रहा था।

 

आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार बदमाश यामीन पर पहले से ही थाना इंदिरापुरम में चोरी और स्नैचिंग के 2 मुकदमे तथा थाना साहिबाबाद में लूट व स्नैचिंग के 3 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटा रही है।

 

पुलिस की टीम की सराहना

थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से न केवल बदमाश को पकड़ा गया बल्कि वारदात को होने से रोका गया। पुलिस ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं व राहगीरों की सुरक्षा के लिए गश्त और चेकिंग को और सख्त किया गया है।

> बरामदगी:

01 अवैध तमंचा

01 खोखा कारतूस

01 जिंदा कारतूस

पीली धातु की 01 टिक्की

चोरी की 01 मोटर साइकिल

 

यह मुठभेड़ एक बार फिर से गाजियाबाद पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित प्रतिक्रिया को दर्शाती है, जिसने क्षेत्र में सक्रिय लुटेरों के हौसले पस्त कर दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here