रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़
दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित
विधायक अजीत पाल त्यागी बोले – सेवा पखवाड़ा जरूरतमंदों को मुख्यधारा से जोड़ने की प्रेरणा देता है
गाज़ियाबाद। समाज के जरूरतमंद वर्गों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से विधायक अजीत पाल त्यागी ने शुक्रवार को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। यह कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विकास भवन, कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के दौरान विधायक अजीत पाल त्यागी व अन्य गणमान्य अतिथियों ने दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किए। इस अवसर पर 12 व्हीलचेयर, 22 सेंसर स्टिक, 20 जोड़ी कान की मशीन, तीन दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह, 50 दिव्यांगजनों को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र तथा दुकान निर्माण एवं संचालन योजना के अंतर्गत 12 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
“जरूरतमंदों के साथ खड़े होकर उन्हें सशक्त बनाएं” – अजीत पाल त्यागी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा,
> “सेवा पखवाड़ा हमें यह प्रेरणा देता है कि हम समाज के जरूरतमंद वर्गों के साथ खड़े होकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ें। दिव्यांगजन समाज की महत्वपूर्ण शक्ति हैं और उन्हें सम्मान व सहयोग देकर हम समावेशी विकास की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।”
भाजपा नेतृत्व का संदेश – सेवा ही मूल भावना
भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य सेवा को समाज की मूल भावना बनाना है और हर नागरिक राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाता है।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी ने कहा कि दिव्यांगजन राष्ट्र की शक्ति हैं और उन्हें सहयोग व सम्मान देकर ही समावेशी विकास संभव है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदीप कुमार पाण्डेय (परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण), देवेन्द्र यादव (सहसंयोजक), सुनील (दिव्यांग प्रकोष्ठ अध्यक्ष), भाजपा महामंत्री राजेश त्यागी, पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, बॉबी त्यागी, प्रदीप चौधरी, ललित कश्यप, नीरज त्यागी, बलराम रावल, तरुण शर्मा, राहुल तोमर, पंकज भारद्वाज, गुंजन शर्मा, बीएल गौतम सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
