गुर्जर पंचायत में पुलिस हस्तक्षेप पर उठे सवाल, विधायक मदन भैया ने की निष्पक्ष जांच की मांग

0
15
Oplus_131072

                       जन वाणी न्यूज़

 गुर्जर पंचायत में पुलिस हस्तक्षेप पर उठे सवाल, विधायक मदन भैया ने की निष्पक्ष जांच की मांग

मेरठ। जिले के सरधना विधानसभा क्षेत्र के दादरी मंडोरा गांव में आयोजित गुर्जर समाज की पंचायत में पुलिस हस्तक्षेप को लेकर सियासत गरमा गई है। इस मामले में खतौली के विधायक मदन भैया ने राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया एवं केंद्र सरकार के मंत्री चौधरी जयंत सिंह को पत्र लिखकर घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

विधायक मदन भैया ने कौशल विकास मंत्री जयंत सिंह को संबोधित पत्र में कहा है कि दादरी मंडोरा में गुर्जर समाज द्वारा आयोजित पंचायत में पुलिस के दखल देने से विवाद गहरा गया है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि इस प्रकरण ने न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में भी गूंज पैदा कर दी है, जिससे राजनीतिक दलों पर इसका असर पड़ना स्वाभाविक है।

पत्र में विधायक ने कहा कि यह मामला जनहित और राष्ट्रीय लोकदल के हित से जुड़ा है। इसलिए उन्होंने आग्रह किया है कि राष्ट्रीय लोकदल का एक प्रतिनिधिमंडल भेजकर घटनाक्रम की सच्चाई और तथ्य सामने लाए जाएं और इसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में रखा जाए। साथ ही, निर्दोष लोगों को अविलंब रिहा करने का आदेश पारित कराने की भी मांग की गई है।

मदन भैया ने कहा कि इस विवाद को लेकर उत्पन्न तनाव को खत्म करने के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी जांच जरूरी है ताकि सामाजिक सौहार्द बना रहे और निर्दोष लोगों के साथ अन्याय न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here