रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़
मेरठ में पुलिस-स्वॉट टीम की मुठभेड़
चोरी की कई वारदातों में वांछित शातिर बदमाश शाहरूख घायल अवस्था में गिरफ्तार, तमंचा व अपाचे बाइक बरामद
मेरठ 23 सितम्बर। थाना इंचौली पुलिस व स्वॉट टीम देहात की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार की देर रात एक शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शाहरूख पुत्र अख्तर निवासी ग्राम उलखपुर थाना इंचौली, मेरठ है, जो चोरी और लूट समेत कई गंभीर मामलों में वांछित चल रहा था।
मुठभेड़ का घटनाक्रम
22/23 सितम्बर की देर रात थाना इंचौली पुलिस खरदौनी कट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक सफेद अपाचे मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगा और रोकने का प्रयास करने पर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने घेराबंदी की और आत्मरक्षार्थ की गई गोलीबारी में बदमाश शाहरूख के बाएं पैर में गोली लगी। उसे घायल अवस्था में दबोच लिया गया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
बरामदगी
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस, तथा चोरी की वारदातों में प्रयुक्त सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई।
चोरी की वारदातों में वांछित
शाहरूख थाना इंचौली क्षेत्र में दर्ज तीन ताज़ा चोरी के मामलों में वांछित था।
6 जुलाई 2025: ग्राम नंगली ईशा निवासी रवीश चौहान के मकान में घुसकर उनकी बुजुर्ग माँ का मोबाइल, कुंडल व नकदी चोरी। (मु.अ.सं. 215/2025)
24 जून 2025: ग्राम मसूरी निवासी विनीत कुमार गुप्ता की दुकान से सामान व नकदी चोरी। (मु.अ.सं. 199/2025)
7 जुलाई 2025: ग्राम कस्तला निवासी सतेन्द्र कुमार के घर से कीमती सामान चोरी। (मु.अ.सं. 217/2025)
इन वारदातों के अलावा हाल ही में गिरफ्तार किए गए चार अन्य अभियुक्तों – रोहित भाटी, इसरार, सरफराज और अभिषेक – ने भी शाहरूख व उसके साथी आरिफ उर्फ अर्श का नाम बताया था।
शातिर आपराधिक इतिहास
शाहरूख का लंबा आपराधिक इतिहास है। अब तक उस पर हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, डकैती, चोरी और रिसीवर के तौर पर कुल 12 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इनमें 2019 में हत्या (302 भादवि), 2020 में हत्या के प्रयास (307 भादवि), 2022 में लूट व चोरी के कई मुकदमे और 2025 में चोरी से जुड़े तीन ताजे मुकदमे शामिल हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम
जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, थानाध्यक्ष इंचौली
प्रभारी स्वॉट टीम देहात क्षेत्र व उनकी टीम
उपनिरीक्षक दीपक दुबे, शानू चन्द्रा, शंशाक गौड़, हरिओम वर्मा
हेड कांस्टेबल अंकुर शर्मा
पुलिस का बयान
थाना इंचौली प्रभारी जितेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि शाहरूख लंबे समय से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में सक्रिय था और पुलिस को उसकी तलाश थी। देर रात हुई इस मुठभेड़ के बाद इलाके के लोगों में राहत की भावना है।
