हनी-ट्रैप में फंसा आईटी इंजीनियर 10 हज़ार में पड़ी कॉफी, 5 लाख की डिमांड – न्यूड होकर भागा पीड़ित, कॉलोनीवासियों ने चोर समझ पीटा

0
51
Oplus_131072

   रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़

हनी-ट्रैप में फंसा आईटी इंजीनियर

10 हज़ार में पड़ी कॉफी, 5 लाख की डिमांड – न्यूड होकर भागा पीड़ित, कॉलोनीवासियों ने चोर समझ पीटा

फरीदाबाद । एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत आईटी प्रोफेशनल अनिल कुमार को इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती भारी पड़ गई। हनी-ट्रैप गिरोह ने उसे अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की। पीड़ित के न्यूड होकर भागने और कॉलोनीवासियों के चोर समझकर पकड़ने के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इंस्टाग्राम पर दोस्ती बनी जाल

पुलिस के अनुसार, पीड़ित अनिल कुमार की इंस्टाग्राम पर एक युवती से दोस्ती हुई। बातचीत के दौरान युवती ने सेक्स ऑफर किया और उसे संजय एन्क्लेव स्थित एक किराए के कमरे पर बुलाया।

कमरे में ब्लैकमेलिंग का खेल

अनिल के अनुसार, कमरे में पहले से युवती मौजूद थी। ब्लैक कॉफी पीने के बाद और कुछ कपड़े उतारने के दौरान ही अचानक चार लोग कमरे में घुस आए।
उन्होंने अनिल की न्यूड वीडियो युवती के साथ बनाई और उसे धमकाना शुरू कर दिया।

> आरोपियों ने कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो पुलिस को बुलाकर रेप केस में फंसा देंगे।

10 हजार का ऑनलाइन ट्रांसफर, फिर 5 लाख की मांग

घबराए अनिल ने मौके पर ही 10,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। आरोपियों ने उस पर 5 लाख रुपये की और मांग की।
डर और शर्म से सहमा अनिल न्यूड हालत में कमरे से भागा और मदद के लिए कॉलोनी में पहुंच गया।

कॉलोनीवासियों ने चोर समझ पीटा

न्यूड हालत में दौड़ते देखकर कॉलोनी के लोगों ने अनिल को चोर समझ लिया और पकड़कर पिटाई कर दी।
मौके पर पुलिस पहुंची और पूरा मामला खुल गया।

पुलिस ने 4 आरोपी पकड़े

फरीदाबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दीपक, गौरी शंकर और दो महिलाओं सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह पहले भी कई लोगों को इसी तरह फंसाकर पैसे ऐंठ चुका है।

पुलिस का आधिकारिक बयान

थाना प्रभारी ने बताया:

> “पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके कब्जे से मोबाइल फोन और ब्लैकमेलिंग में इस्तेमाल की गई रिकॉर्डिंग बरामद हुई है। आगे की जांच में इनके नेटवर्क और अन्य पीड़ितों की जानकारी जुटाई जा रही है।”

सोशल मीडिया पर भी सतर्क रहने की सलाह

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करते समय सावधानी बरतें और किसी भी प्रकार के समझौते वाले कॉल या चैट पर भरोसा न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here