रायबरेली: बेटी ने रची घर में चोरी की साजिश

0
72

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़

रायबरेली: बेटी ने रची घर में चोरी की साजिश

गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस ने चारों युवतियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रायबरेली । जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के अवस्थी परिवार की बेटी सोनाली ने अपनी तीन सहेलियों के साथ मिलकर अपने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

परिवार हरियाणा में था, घर को बनाया निशाना

पुलिस के अनुसार, अवस्थी परिवार हरियाणा में कामकाज के सिलसिले में गया हुआ था। घर में रखे कीमती जेवरात तिजोरी में सुरक्षित थे। इसी बीच सोनाली ने लालच में आकर अपनी सहेलियों—मुस्कान प्रजापति, सुमन और हिमांशी—को बुलाया और चारों ने मिलकर चोरी की साजिश रची।

लाखों के जेवरात चोरी, पुलिस ने की बरामदगी

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सोनाली ने तिजोरी की चाबी का इस्तेमाल कर लाखों के जेवरात निकाल लिए और उन्हें आपस में बांट लिया। सूचना मिलते ही गुरबक्शगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों युवतियों को हिरासत में लिया।
जांच के बाद पुलिस ने चोरी किए गए सभी जेवरात बरामद कर लिए हैं।

 

पुलिस का आधिकारिक बयान

थाना गुरबक्शगंज के प्रभारी निरीक्षक ने बताया:

> “परिवार की बेटी ने अपनी तीन सहेलियों के साथ मिलकर घर में चोरी की साजिश रची थी। सभी चारों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और चोरी गए जेवरात भी बरामद कर लिए गए हैं। अभियुक्ताओं को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।”

 

मामला बना चर्चा का विषय

घटना के बाद पूरे इलाके में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। लोग हैरान हैं कि परिवार की बेटी ही इस तरह के अपराध में शामिल पाई गई। पुलिस ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है ताकि यह पता चल सके कि कहीं किसी बाहरी व्यक्ति की भी इसमें संलिप्तता तो नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here