मथुरा में शर्मनाक वारदात: मेडिकल छात्रा से दरिंदगी, पुलिस ने 10 घंटे में आरोपी को मुठभेड़ में दबोचा

0
75
Oplus_131072

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक  / जन वाणी न्यूज़     

मथुरा में शर्मनाक वारदात: मेडिकल छात्रा से दरिंदगी, पुलिस ने 10 घंटे में आरोपी को मुठभेड़ में दबोचा

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से महिला सुरक्षा को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। लखनऊ की रहने वाली एम-फार्मा में प्रवेश लेने आई छात्रा के साथ ऑटो चालक ने दरिंदगी की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

वारदात कैसे हुई

छात्रा के परिजनों के मुताबिक, वह रविवार सुबह एक्सप्रेस-वे कट पर उतरी थी। चूँकि वह पहली बार मथुरा आई थी, उसे शहर और रास्तों की जानकारी नहीं थी। कॉलेज पहुँचने के लिए उसने एक ऑटो किया।
पुलिस के अनुसार, ऑटो चालक दिनेश कुमार (निवासी मथुरा) ने रास्ता बदलकर ऑटो को एक्सप्रेस-वे किनारे झाड़ियों की तरफ ले गया और छात्रा के साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता ने शोर मचाया लेकिन सुनने वाला कोई नहीं था। वारदात के बाद छात्रा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।

पीड़िता का बयान

अस्पताल में भर्ती छात्रा ने पुलिस को बताया,

> “मैं कॉलेज पहुँचने के लिए ऑटो में बैठी थी। मुझे समझ नहीं आया कि वह मुझे कहाँ ले जा रहा है। अचानक वह सुनसान जगह पर रुक गया और मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा। मैंने बहुत शोर मचाया लेकिन वहाँ कोई नहीं था। किसी तरह मैं बचकर सड़क तक आई और लोगों से मदद मांगी।”

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी मथुरा शैलेश पांडेय ने खुद मोर्चा संभाला। कई टीमें गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई।
एएसपी ने बताया,

> “सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर ऑटो चालक की पहचान की गई। करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया गया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में उसकी टांग में गोली लगी। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की पूछताछ जारी है।”

आरोपी का कबूलनामा

पुलिस पूछताछ में आरोपी दिनेश कुमार ने अपना अपराध कबूल किया। उसने कहा,

> “मैंने लालच और ग़लत नीयत में यह काम किया।”
पुलिस अब उसके आपराधिक इतिहास की जाँच कर रही है।

परिजनों का आक्रोश

पीड़िता के पिता ने कहा,

> “हमने अपनी बेटी को पढ़ाई के लिए भेजा था, लेकिन इस तरह की घटना ने हमें हिला दिया है। हम दोषी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की माँग करते हैं।”

उठते सवाल

यह घटना एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा और गश्त व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

इतनी व्यस्त सड़क पर गश्त करने वाली पुलिस कहाँ थी?

महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?

क्या ऑटो चालकों का कोई सत्यापन होता है?

पुलिस की आगे की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी ने कहा कि इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा ताकि पीड़िता को जल्द न्याय मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here