रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़
सीईओ ग्रे नो और कर्मवीर नागर प्रमुख की बैठक में अहम मुद्दों पर गहन चर्चा, कई मामलों पर त्वरित कार्यवाही के आदेश
ग्रेटर नोएडा, 13 सितम्बर
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में अनियमितताओं से लेकर जीटी रोड कनेक्टिविटी तक कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बीते दो दिन पहले कर्मवीर नागर प्रमुख और सीईओ ग्रेटर नोएडा के बीच हुई बैठक के सकारात्मक नतीजे जल्द सामने आने की उम्मीद है। बैठक में पंचायत पुनर्गठन, किसानों को आबादी भूखण्ड आवंटन, लीज बैक, सीवरेज व्यवस्था और विकास कार्यों पर गहन चर्चा हुई।
बैठक के दौरान कर्मवीर नागर प्रमुख ने प्राधिकरण के सामने कई ठोस सुझाव रखे, जिन पर सीईओ ने गम्भीरता से विचार करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के आदेश जारी किए। विशेष रूप से पतवाड़ी गांव की अर्जित भूमि के सापेक्ष भूखंड आवंटन को लेकर सीईओ ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद रोजा याकूबपुर के भूखंडों का आवंटन भी प्रस्तावित है।
ग्राम पंचायत पुनर्गठन पर हुई चर्चा के दौरान कर्मवीर नागर प्रमुख की तार्किक दलीलें बैठक का मुख्य बिंदु रहीं। यह मुद्दा अब शासन स्तर पर भेजा जाएगा ताकि पंचायतों का पुनर्गठन जल्द संभव हो सके।
बैठक में मिलक लच्छी के निकट से ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन को जीटी रोड से जोड़ने के लिए वैकल्पिक मार्ग पर भी सहमति बनी। प्रस्तावित योजना के तहत पटवारी के बाग तक कलदा रजवाहा-2 पर सड़क निर्माण किया जाएगा। सीईओ ने अधिकारियों को इस रूट का तत्काल निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
ग्रेटर नोएडा के 39 गांवों में सीवरेज व्यवस्था को जल्द चालू करने पर भी विचार हुआ। प्राधिकरण में हो रही अनियमितताओं और भ्रष्टाचार पर भी लंबी चर्चा हुई। सीईओ ने स्पष्ट किया कि अनियमितताओं पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं और ऐसे लोगों पर निगरानी रखी जा रही है जो किसानों के नाम पर निजी लाभ लेने की कोशिश करते हैं।
बैठक में गांवों के विकास से जुड़े मुद्दे भी प्रमुखता से उठाए गए। सीईओ ने भरोसा दिलाया कि गांवों में आधारभूत सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
बैठक में मिलक लच्छी के पूर्व प्रधान कर्मवीर नागर भी मौजूद रहे। बैठक का माहौल सकारात्मक रहा और उम्मीद जताई जा रही है कि इन चर्चाओं के ठोस परिणाम आने वाले समय में ग्रामीणों और किसानों को राहत देंगे।
