प्रेमी के लिए ससुराल में लगाई सेंध: हापुड़ में लाखों की चोरी का खुलासा, बहू और उसका प्रेमी गिरफ्तार

0
43

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़ 

प्रेमी के लिए ससुराल में लगाई सेंध: हापुड़ में लाखों की चोरी का खुलासा, बहू और उसका प्रेमी गिरफ्तार

धौलाना थाना क्षेत्र का मामला, साढ़े छह लाख की चोरी में घर की बहू का हाथ निकला सामने

हापुड़। धौलाना थाना क्षेत्र के गांव पिपलैंडा में हुई साढ़े छह लाख रुपये की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले ने पूरे गांव को चौंका दिया है क्योंकि चोरी किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं बल्कि घर की ही बहू ने अपने प्रेमी के लिए की थी।

कैसे हुआ खुलासा

इसराइल के घर में कुछ दिन पहले साढ़े छह लाख रुपये की चोरी हुई थी, जिसमें सोने के आभूषण और दो लाख रुपये नकद गायब हो गए थे। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज व मौके की बारीकी से जांच की। जांच में सामने आया कि चोरी की साजिश इसराइल की पत्नी फरहीन ने ही रची थी।

प्रेम में अंधी होकर बहू ने रची साजिश

जांच में खुलासा हुआ कि इसराइल के घर आने-जाने वाले वाहिद से फरहीन के प्रेम संबंध थे। प्रेमी के प्यार में अंधी होकर फरहीन ने अपने ही घर से सोने के जेवर और नकदी चुराकर वाहिद को दे दी।

पुलिस का बयान

धौलाना थाना प्रभारी ने बताया कि “मौका मुआयना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरहीन और वाहिद को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल कर लिया है। इनके पास से करीब छह लाख रुपये के आभूषण और 1,97,500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। दोनों को जेल भेज दिया गया है।”

पीड़ित पक्ष की प्रतिक्रिया

चोरी का शिकार इसराइल ने कहा कि उसे यह जानकर गहरा सदमा लगा है कि उसकी पत्नी ही चोरी में शामिल थी। “हमने सोचा भी नहीं था कि घर की बहू ऐसा कर सकती है। हम पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं और अब न्याय चाहते हैं।”

गांव में चर्चा का विषय

यह मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया है। लोग इसे परिवारिक विश्वासघात और प्रेम में अंधे होने का उदाहरण बता रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here