मां बनी जल्लाद: हवस के लिए 6 साल की मासूम बेटी की हत्या

0
168
Oplus_131072

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़ 

मां बनी जल्लाद: हवस के लिए 6 साल की मासूम बेटी की हत्या

हाथरस में दिल दहला देने वाली वारदात, 33 वर्षीय महिला और 17 वर्षीय प्रेमी गिरफ्तार

मासूम का गुनाह सिर्फ इतना कि उसने सच कहने की बात कही

हाथरस। जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। मां, जिसे बच्ची की रक्षा करनी थी, वही उसकी जल्लाद बन गई। 33 वर्षीय पिंकी शर्मा अपने 17 वर्षीय नाबालिग प्रेमी के साथ घर में आपत्तिजनक स्थिति में थी। तभी उसकी 6 वर्षीय मासूम बेटी वहां आ गई। बच्ची ने यह बात अपने पिता को बताने की कही। इस डर से मां और प्रेमी ने मिलकर उसकी सांसें हमेशा के लिए छीन लीं।

 

मासूम की आखिरी जद्दोजहद

बचपन की मासूमियत अपनी जान बचाने की कोशिश कर रही थी। उसने मां के हाथ को काटकर छूटने की कोशिश की। यही काटने का निशान बाद में पुलिस की जांच में बड़ा सबूत साबित हुआ। मगर मां के हाथों ने ही बेटी का गला दबाकर उसकी मासूम जिंदगी खत्म कर दी।

कुएं में फेंका गया मासूम का शव

हत्या के बाद आरोपियों ने शव को सफेद अंगोछे में लपेटा, उसे धान के बोरे में भरकर रस्सी से बांधा और घर से कुछ ही दूरी पर स्थित कुएं में फेंक दिया। अपने अपराध को छिपाने की यह घिनौनी कोशिश भी ज्यादा देर टिक न सकी।

पुलिस की सतर्कता और खुलासा

बच्ची के गुमशुदा होने पर पुलिस ने गहन जांच शुरू की।

महिला के हाथ पर काटने का निशान पुलिस को शक की तरफ ले गया।

पूछताछ में महिला और किशोर प्रेमी ने अपना अपराध कबूल लिया।

महिला को जेल भेजा गया है और नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

 

गांव वालों का आक्रोश

इस अमानवीय कृत्य से गांव में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा, “जो मां अपनी ही बेटी की हत्यारिन बन जाए, उससे बड़ा पाप और क्या हो सकता है।”
गांव के लोग बच्ची की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और दोषियों को कठोर सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।

समाज के लिए सवाल

यह घटना सिर्फ एक अपराध नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए चेतावनी है। रिश्तों की पवित्रता और मां-बेटी के अटूट विश्वास को चकनाचूर करने वाली इस वारदात ने हर संवेदनशील इंसान का दिल दहला दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here