रविन्द्र बंसल प्रधान / संपादक जन वाणी न्यूज़
गुरुद्वारा रोड पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, 22 चालान और 44 वाहन सीज
गाजियाबाद, 7 सितंबर। पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट गाजियाबाद एवं पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन जोन के निर्देश पर आज थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र में सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त, शालीमार गार्डन की उपस्थिति में थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम ने गुरुद्वारा रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। लंबे समय से यहां ठेल-ढकेल, दुकानों के सामने लगे बोर्ड-बैनर और सड़क पर अवैध पार्किंग के कारण भारी जाम की समस्या बनी हुई थी।
अभियान के दौरान पुलिस ने धारा 152 बीएनएसएस के तहत 22 चालान किए, जबकि 44 अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान काटे गए। पुलिस टीम ने न केवल सड़क पर फैले अतिक्रमण को हटाया बल्कि वाहन चालकों और स्थानीय व्यापारियों को भी यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया।
सड़क किनारे ठेल-ढकेल एवं वाहनों की पार्किंग से जाम की समस्या को रोकने के लिए पुलिस ने गुरुद्वारा रोड पर निर्धारित दूरी चिन्हित कर निशानबंदी की है, ताकि आगे किसी भी तरह की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।
सहायक पुलिस आयुक्त, शालीमार गार्डन ने कहा,
“यह अभियान केवल आज के लिए नहीं बल्कि आगामी दिनों में भी लगातार चलाया जाएगा। हमारा उद्देश्य गुरुद्वारा रोड को अतिक्रमण मुक्त कराकर यातायात व्यवस्था को सुगम और सुचारू बनाना है। आम जनता को भी इसमें सहयोग करना चाहिए।”
स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों की राय
गुरुद्वारा रोड के एक दुकानदार राजेश गुप्ता ने कहा,
“यहां हर रोज जाम लगता था, ग्राहक भी परेशान होते थे। पुलिस ने सही कदम उठाया है। अगर सभी दुकानें और वाहन मालिक नियमों का पालन करेंगे तो यहां व्यापार भी सुचारू रूप से होगा और राहगीरों को भी राहत मिलेगी।”
वहीं स्थानीय निवासी अनीता शर्मा ने कहा,
“स्कूल से बच्चों को लेने आने-जाने में बहुत दिक्कत होती थी। जाम के कारण कई बार आधे घंटे तक फंसे रहना पड़ता था। अब उम्मीद है कि यह समस्या दूर होगी।”
राहगीरों का भी कहना है कि यदि यह अभियान लगातार चलता रहा तो गुरुद्वारा रोड की तस्वीर पूरी तरह बदल सकती है।
