हमीरपुर में प्रेम विवाह बना हाई वोल्टेज ड्रामा, सिलवासा में मिली महिला ने प्रेमी संग की शादी, पति बच्चों को लेकर पहुंचा तो चौकी में हुआ हंगामा

0
51
Oplus_131072

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़

हमीरपुर में प्रेम विवाह बना हाई वोल्टेज ड्रामा

सिलवासा में मिली महिला ने प्रेमी संग की शादी, पति बच्चों को लेकर पहुंचा तो चौकी में हुआ हंगामा

हमीरपुर, 07 सितम्बर। हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र में शनिवार को हुई एक प्रेम विवाह ने रविवार को अचानक हाई वोल्टेज ड्रामे का रूप ले लिया। सिलवासा में काम करने के दौरान मिले युवक-युवती ने मंदिर में शादी रचाई थी, लेकिन अगले ही दिन महिला का पहला पति अपने चार बच्चों के साथ युवक के गांव पहुंच गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों को पुलिस चौकी लाया गया। चौकी में बच्चों को देखकर महिला भावुक हो गई और आखिरकार अपने पति व बच्चों के साथ लौटने का निर्णय लिया।

सिलवासा में हुई थी मुलाकात

पड़री थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ने बताया कि वह सिलवासा (दादरा नगर हवेली) की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। वहीं मिर्जापुर जिले की 35 वर्षीय महिला भी मजदूरी करती थी। कामकाजी नजदीकियों ने धीरे-धीरे प्रेम संबंध का रूप ले लिया और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। शनिवार को सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में जरिया थाना क्षेत्र के एक मंदिर में दोनों ने विवाह किया।

पति ने सुनाई पीड़ा

महिला के पति ने पुलिस चौकी में बताया कि उसकी शादी को बीस साल हो चुके हैं और उनके पांच बच्चे हैं। करीब पांच माह पहले वह रोजगार के लिए सिलवासा गया था। पत्नी भी वहीं मजदूरी करती थी। इसी दौरान पत्नी और युवक के बीच संबंध बने। पति का कहना है, “1 सितम्बर की रात मैं ड्यूटी से लौटा तो बच्चे रो रहे थे। उन्होंने बताया कि मां कहीं चली गई है। बाद में जानकारी मिली कि वह एक युवक के साथ शादी कर चुकी है।” इस सदमे के बाद वह बच्चों को लेकर युवक के गांव पहुंचा।

बच्चों को देखकर पसीजा दिल

रविवार को जब महिला चौकी पर पहुंची और अपने बच्चों को देखा तो भावुक हो उठी। उसने चौकी में ही स्पष्ट किया कि वह अपने पति और बच्चों के साथ ही वापस जाएगी। इसके बाद विवाद खत्म हो गया और महिला को उसके परिवार के साथ भेज दिया गया।

ग्रामीणों की प्रतिक्रिया

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में भारी भीड़ जुट गई। लोग आपस में इस मामले पर चर्चा करते रहे। कई ग्रामीणों ने इसे “परिवार टूटने की स्थिति से जुड़ा भावुक मामला” बताया, जबकि कुछ ने कहा कि महिला ने गलत कदम उठाया जिससे बच्चों पर नकारात्मक असर पड़ा।

पुलिस का कहना

पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों को शांतिपूर्वक चौकी में बुलाकर बातचीत कराई गई। किसी भी प्रकार की तकरार या अप्रिय घटना नहीं हुई। महिला ने स्वेच्छा से पति और बच्चों के साथ जाने का निर्णय लिया, इसलिए किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here