सरधना में युवक की चाकू लगने से मौत, पुलिस ने 4 अभियुक्तों को दबोचा

0
34
Oplus_131072

एसएसपी मेरठ की बाइट 

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़       

सरधना में युवक की चाकू लगने से मौत, पुलिस ने 4 अभियुक्तों को दबोचा

आपसी कहासुनी ने लिया हिंसक रूप, इलाज के दौरान युवक की मौत – परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मेरठ/सरधना, 7 सितम्बर।
कस्बा सरधना में शनिवार देर रात हुए झगड़े ने एक युवक की जान ले ली। चाकू लगने से घायल 22 वर्षीय बोबी गौतम की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना ने कस्बे में सनसनी फैला दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कैसे हुई वारदात

घटना शनिवार रात कस्बा सरधना में हुई। बताया गया कि आपसी कहासुनी और कीचड़ में धक्का देने की बात को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ। झगड़ा बढ़ने पर अभियुक्त शेखर ने अपने साथियों के साथ मिलकर बोबी गौतम पर चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए विपिन पुत्र सोहनवीर को भी अभियुक्तों ने लोहे के कड़े से सिर पर वार कर घायल कर दिया। बोबी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

परिजनों का आरोप

मृतक के पिता नरेश कुमार ने तहरीर में बताया कि उनका बेटा बोबी पहले से अभियुक्तों के निशाने पर था। पुरानी रंजिश के चलते शेखर और उसके साथियों ने योजनाबद्ध तरीके से हमला कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों का बयान

स्थानीय लोगों के अनुसार पहले मामूली कहासुनी हुई, लेकिन अचानक अभियुक्तों ने चाकू निकालकर हमला बोल दिया। लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वार लगातार होते रहे।

क्या कहती है पुलिस 

थाना सरधना प्रभारी निरीक्षक प्रत्येक सिंह ने बताया –
“घटना आपसी कहासुनी के चलते हुई थी। मृतक और अभियुक्तगण एक-दूसरे को पहले से जानते थे। गणेश विसर्जन कार्यक्रम का इससे कोई संबंध नहीं है। चार अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।”

 

गिरफ्तार आरोपी

1. अभिषेक पुत्र कल्लू

2. शेखर उर्फ घोलू पुत्र कल्लू

3. आर्यन पुत्र सतपाल

4. रीतिक उर्फ बिल्लू पुत्र सतपाल

 

(सभी निवासी बेगमाबाद थाना सरधना, मेरठ)

आपराधिक इतिहास

मुख्य अभियुक्त शेखर उर्फ घोलू और अभिषेक पर पहले से कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, इन पर हत्या के प्रयास और मारपीट जैसे अपराधों के मामले चल रहे हैं।

माहौल और आगे की कार्रवाई

घटना के बाद कस्बे में तनाव की स्थिति बनी रही, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हालात काबू में हैं। पुलिस अन्य संलिप्त अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here