जन वाणी न्यूज़
गणेश विसर्जन पर गाजियाबाद यातायात डायवर्जन योजना लागू
05 से 07 सितम्बर तक भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों व बसों के आवागमन पर रोक
गाजियाबाद। गणेश चतुर्थी विसर्जन को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने यातायात के लिए विशेष डायवर्जन योजना लागू की है। स्थानीय व दिल्ली, हरियाणा सहित अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए 05 सितम्बर 2025 सुबह 06:00 बजे से लेकर 07 सितम्बर 2025 दोपहर 2:00 बजे तक वाहनों का रूट बदला जाएगा।
मुख्य प्रतिबंध
मेरठ की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी/मध्यम/हल्के मालवाहक वाहन व बसों का आवागमन मोदीनगर/मुरादनगर गंगनहर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे वाहन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे व हापुड़ होकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-09 का प्रयोग करेंगे।
मोदीनगर से आने वाले वाहन गंगनहर मुरादनगर की ओर नहीं जाएंगे। इन्हें राज चौपला से हापुड़ मार्ग होते हुए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे का प्रयोग करना होगा।
एएलटी (ALT) मार्ग से आने वाले वाहन गंगनहर मुरादनगर की ओर प्रतिबंधित रहेंगे और इन्हें हापुड़ चुंगी होकर आत्माराम स्टील के पास से राष्ट्रीय राजमार्ग-09 का उपयोग करना होगा।
मेरठ जानी और नानू मार्ग से आने वाले वाहन भी मुरादनगर गंगनहर की ओर नहीं जा सकेंगे।
पाइपलाइन मार्ग (टीलामोड़ से) गंगनहर की ओर वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। ऐसे वाहन लोनी तिराहा से ईस्टर्न पेरीफेरल लेकर डासना उतार का प्रयोग करेंगे।
दुहाई पेरीफेरल उतार से आने वाले वाहन मुरादनगर गंगनहर की ओर नहीं जाएंगे। मेरठ जाने वाले वाहन डासना पेरीफेरल उतार से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का प्रयोग करेंगे।
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मार्ग से आने वाले वाहन भी गंगनहर की ओर प्रतिबंधित रहेंगे। इन्हें कन्नौजा मार्ग से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग-09 का उपयोग करना होगा।
तुलसी निकेतन, भोपुरा व सीमापुरी (अप्सरा बॉर्डर) से आने वाले वाहन गाजियाबाद की ओर नहीं आ पाएंगे। ऐसे वाहन रोड नं-56 (चौधरी चरण सिंह मार्ग) से गाजीपुर मंडी और यूपी गेट होकर राष्ट्रीय राजमार्ग-09 का उपयोग करेंगे।
संशोधन की संभावना
पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि आवश्यकतानुसार इस डायवर्जन व्यवस्था में बदलाव भी किया जा सकता है।
पुलिस की अपील
अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात), कमिश्नरेट गाजियाबाद ने अपील की है कि श्रद्धालु और आमजन असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें।
इस व्यवस्था का उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा और गणेश विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराना है।
