बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों के लिये खान-पान और स्वास्थ्य संबंधित सभी व्यवस्थाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध: सौरभ भट्ट / दीपक सिंघनवाल

0
48

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़ 

बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों के लिये खान-पान और स्वास्थ्य संबंधित सभी व्यवस्थाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध: सौरभ भट्ट / दीपक सिंघनवाल

गाजियाबाद। हरियाणा प्रदेश के हथिनी कुंड (ताजेवाला) बैराज से छोडे जा रहे अत्यधिक जल की मात्रा को दृष्टिगत रखते हुए जनपद गाजियाबाद के तहसील लोनी क्षेत्रान्तर्गत प्रभावित ग्राम बदरपुर, मीरपुर हिन्दू, पचायरा, इलायचीपुर, लुत्फुल्लापुर नवादा, अल्लीपुर में बढे हुए जलस्तर एवं प्रभावित परिवारो को आवश्यक सुविधाऐ उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी गाजियाबाद के निर्देशो के अनुपालन में सौरभ भट्ट, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), दीपक सिंघनवाल ज्वाईंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी लोनी एवं डॉ० अरूण कुमार अग्रवाल तहसीलदार लोनी द्वारा मुख्य अभियंता, सिंचाई विभाग ओखला खण्ड के साथ प्रभावित क्षेत्रो का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बाढ़ प्रभावित स्थानो से निकाले गये व्यक्तियों के सथ वार्ता की गयी।

अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) गाजियाबाद द्वारा बताया गया कि बाढ़ प्रभावित लगभग 250 व्यक्तियों के लिये प्रतिदिन पर्याप्त खाने के पैकेटों का वितरण कराया जा रहा है। सभी के लिये शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी है। छोटे बच्चों के लिये पर्याप्त मात्रा में दूध का वितरण कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त चिकित्सा विभाग द्वारा राहत शिविर के पास अपना कैम्प स्थापित किया गया है, जहाँ आवश्यकतानुसार क्लोरीन, जिंक, पैरासिटामोल आदि टैबलेट / दवाईयो तथा ओ०आर०एस० के पैकेटो का वितरण कराया जा रहा है। किसी भी आकस्मिकता की स्थिति के दृष्टिगत मौके पर ही एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है। प्रभावित परिवारो के मवेशियो हेतु पर्याप्त चारे उपलब्ध कराया जा रहा है। यमुना नदी का जलस्तर 211.75 मी० बना हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा सर्तक दृष्टि रखी जा रही है तथा स्थिति नियंत्रण में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here