त्योहारों और परीक्षाओं में यातायात व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद

0
18

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़

त्योहारों और परीक्षाओं में यातायात व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद

पुलिस आयुक्त गाजियाबाद ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

गाजियाबाद। आगामी त्योहारों और परीक्षाओं के दौरान सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस आयुक्त गाजियाबाद ने पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय स्थित सभागार में यातायात विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं कानून व्यवस्था, अपर पुलिस आयुक्त यातायात, सभी सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) और यातायात निरीक्षक उपस्थित रहे।

गणेश चतुर्थी पर रहेगा विशेष फोकस

दिनांक 06 सितम्बर को गणेश चतुर्थी पर मूर्ति विसर्जन के दौरान प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। भीड़-भाड़ वाले मार्गों पर डायवर्जन प्लान लागू होगा तथा श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए अस्थायी पार्किंग स्थलों का चिन्हीकरण किया जाएगा।

PET परीक्षा हेतु विशेष इंतज़ाम

06 और 07 सितम्बर को आयोजित होने वाली PET परीक्षा के दौरान भी परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु समुचित यातायात प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान

‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’ अभियान को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए। किसी भी पेट्रोल पंप पर नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित पंप स्वामी के खिलाफ जिलाधिकारी एवं पूर्ति अधिकारी को पत्राचार कर कार्रवाई की जाएगी।

भीड़भाड़ वाले कट और मार्गों पर समाधान

राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र के फार्च्यून कट, अजनारा कट और रिवर हाइट गोलचक्कर पर ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए शीघ्र ही यू-टर्न निर्माण कराया जाएगा। वहीं, थाना साहिबाबाद के सामने स्थित कट को बंद कर यू-टर्न बनाने की प्रक्रिया भी तेज की जाएगी।

सड़क मरम्मत और अतिक्रमण पर सख्ती

बारिश या अन्य कारणों से क्षतिग्रस्त सड़कों का चिन्हीकरण कर मरम्मत कराई जाएगी। साथ ही, सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को 152 BNSS के अंतर्गत और सख्ती से लागू करने के आदेश दिए गए।

तीन जोन और नौ सब-जोन में बंटेगा यातायात

गाजियाबाद को यातायात व्यवस्था के लिहाज से तीन जोन और नौ सब-जोन में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन पर सहायक पुलिस आयुक्त और सब-जोन पर यातायात निरीक्षक की तैनाती के साथ उनके कार्यालय निर्माण का कार्य भी शीघ्र पूर्ण कराया जाएगा।

सोशल मीडिया और जनजागरूकता अभियान

यातायात पुलिस के X हैंडल और फेसबुक पेज पर फॉलोअर्स बढ़ाने और नियमित अपडेट देने के निर्देश दिए गए। सोशल मीडिया, पंपलेट, बैनर और जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए आमजन को यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया जाएगा।

ई-रिक्शा और ऑटो पर नियंत्रण

ई-रिक्शा और ऑटो की बढ़ती संख्या और मनमाने संचालन पर रोक लगाने के लिए तीनों जोन में अलग-अलग रूट तय कर यूनिक QR कोड और कलर स्टीकर जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही, सभी ऑटो और ई-रिक्शा मालिकों का पूरा विवरण सॉफ्टवेयर में दर्ज कराया जाएगा।

अनुभवों का डॉक्यूमेंटेशन भी होगा

त्योहार, परीक्षा और VIP ड्यूटी से जुड़ी यातायात व्यवस्थाओं का डॉक्यूमेंटेशन कर भविष्य में उपयोग के लिए संरक्षित करने पर भी जोर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here