त्यौहारों पर कानून-व्यवस्था व यातायात प्रबंधन को लेकर पुलिस आयुक्त की समीक्षा बैठक

0
33

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़         

 त्यौहारों पर कानून-व्यवस्था व यातायात प्रबंधन को लेकर पुलिस आयुक्त की समीक्षा बैठक

गाजियाबाद। आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण व सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस आयुक्त ने मंगलवार पुलिस कार्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं कानून-व्यवस्था, सभी जोन के पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त एवं सहायक पुलिस आयुक्त उपस्थित रहे।

बैठक में पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था को हर हाल में बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिए—

संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए तथा बाजारों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जाए।

यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने हेतु भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए तथा अवैध पार्किंग व जाम की स्थिति पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

गश्त एवं चेकिंग को और सघन किया जाए, संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाए और आधुनिक तकनीकी संसाधनों का उपयोग किया जाए।

थानों पर पंजीकृत अभियोगों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए।

सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी बढ़ाई जाए, ताकि किसी भी स्थिति में त्वरित कार्यवाही संभव हो सके।

पुलिस आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपराध नियंत्रण को अपनी प्राथमिक जिम्मेदारी मानते हुए समर्पण भाव से कार्य करें और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए।

त्यौहारों के दौरान जनता को सुरक्षित और सुचारु माहौल प्रदान करना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here