कविनगर पुलिस की बड़ी सफलता : मुठभेड़ के बाद लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार

0
56

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़

कविनगर पुलिस की बड़ी सफलता : मुठभेड़ के बाद लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार

 दो बदमाश गोली लगने से घायल, स्विफ्ट डिज़ायर कार, मोटरसाइकिल, तमंचे व मोबाइल बरामद, पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी वारदात

 

गाजियाबाद। थाना कविनगर पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लूट की योजना बना रहे तीन शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने मौके से दो तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस, एक स्विफ्ट डिज़ायर कार, एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

घटना का विवरण

दिनांक 25 अगस्त 2025 को राजनगर निवासी  धन बहादुर पुत्र  नम बहादुर ने थाना कविनगर में तहरीर दी थी कि अज्ञात बदमाश घर में घुस आए और उनके साथ मारपीट की। बदमाशों ने मकान मालिक अचल सिंघल से मुख्य द्वार खुलवाने का दबाव बनाया और दो मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। इस आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी गई।

पुलिस कार्रवाई

जांच के दौरान पुलिस ने सीडीआर, सीसीटीवी फुटेज, मैनुअल इंटेलिजेंस और मुखबिर की सूचना के आधार पर 31 अगस्त 2025 को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट चौराहे, चौकी गोविंदपुरम क्षेत्र में चेकिंग की। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें दो बदमाश घायल हो गए और तीसरे को दबोच लिया गया।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान

1. गुडडू सैफी पुत्र लतीफ, निवासी ग्राम भैंसरोली, थाना हसनपुर, जिला अमरोहा (उम्र 23 वर्ष) – घायल

2. हेम सिंह पुत्र देशराज, निवासी ग्राम लठीरा माफी, थाना हसनपुर, जिला अमरोहा (उम्र 21 वर्ष) – घायल

3. मोनू शर्मा पुत्र घासीराम शर्मा, निवासी ग्राम शाहपुर कला, थाना हसनपुर, जिला अमरोहा (उम्र 21 वर्ष) – गिरफ्तार

 

दोनों घायलों को उपचार के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय, संजय नगर भेजा गया है।

बरामदगी

दो तमंचे 315 बोर

2 जिंदा व 2 खोखा कारतूस

घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिज़ायर कार व मोटरसाइकिल

वादी का आधार कार्ड व नेपाल की करेंसी

पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

पकड़े गए बदमाशों ने स्वीकार किया कि 25 अगस्त को वे बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते नाकाम रहे। 31 अगस्त को वे पुनः उसी प्रकार की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही पकड़ लिया।

आपराधिक इतिहास

तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध कमिश्नरेट गाजियाबाद में लूट से संबंधित 2 आपराधिक अभियोग दर्ज हैं।

गिरफ्तारी करने वाली टीम

थाना कविनगर पुलिस

स्वाट टीम, कमिश्नरेट गाजियाबाद

 

यह मुठभेड़ गाजियाबाद पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है, जिससे न केवल एक बड़ी आपराधिक वारदात टल गई बल्कि शहर में सक्रिय शातिर लुटेरों का गिरोह भी पकड़ा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here