कपल्स की निजी लम्हों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेलिंग की बड़ी साज़िश का भंडाफोड़, युवती सहित 3 अरेस्ट

0
221

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक  / जन वाणी न्यूज़         

होटल के दो कमरों में स्पाई कैमरों में कैद हो रहे थे प्रेमी जोड़ों के निजी लम्हें

कपल्स की निजी लम्हों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेलिंग की बड़ी साज़िश का भंडाफोड़, युवती सहित 3 अरेस्ट

ग्वालियर। शहर में प्रेमी जोड़ों की निजता को तार-तार करने वाला सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। सिटी सेंटर स्थित होटल विराट इन में गिरोह द्वारा कमरों में स्पाई कैमरे लगाकर कपल्स के निजी लम्हों की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही थी। इस होटल में हर दिन कई दर्जन कपल समय बिताने आते थे। गिरोह द्वारा कमरों में इंस्टॉल किए गए स्पाई कैमरा से उनके निजी लम्हों को कैमरों में कैद कर लिया जाता था।

इस तरहां से रची जाती साजिश

पुलिस के मुताबिक, इस गैंग की मास्टरमाइंड राधा चौबे (इंजीनियरिंग की छात्रा, निवासी ग्वालियर) है। राधा अपने बॉयफ्रेंड भूपेंद्र धाकड़ (निवासी मुरैना) और उसके रिश्तेदार बुजेश धाकड़ के साथ मिलकर होटल में इस घिनोने ने काम को अंजाम दे रहे थी।

राधा होटल पहुंचकर अपने नाम से कमरे बुक कराती थी। इसके बाद भूपेंद्र और बुजेश कमरे में पहुँचकर बल्ब होल्डर का कवर खोलकर उसमें स्पाई कैमरा लगा देते थे।

यह कैमरे इतने छोटे थे कि कमरे में आने वाले कपल्स को जरा भी अंदाजा नहीं होता था कि उनकी प्रत्येक गतिविधि रिकॉर्ड हो रही है।

सात दिन बाद बदलते थे कैमरे

गिरोह का तरीका बेहद शातिर था। आरोपियों द्वारा 7 दिन बाद वही कमरा दोबारा बुक किया जाता और पुराना कैमरा निकालकर नया कैमरा लगा दिया जाता। इस तरह उनका वीडियो कलेक्शन लगातार बढ़ता चला गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here