कार्यक्षेत्र में किसी भी स्तर पर अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय

0
38

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़       

कार्यक्षेत्र में किसी भी स्तर पर अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय

नियमों के उल्लंघन पर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी: सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय

जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा खनन प्रभार, वरिष्ठ प्रभार एडीएम एफ/आर के पास निहित

गाज़ियाबाद। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने खनन कार्यों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय को विशेष रूप से खनन प्रभार सौंपा है। साथ ही खनन का वरिष्ठ प्रभार एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट के पास ही रहेगा। यह निर्णय जिले में खनन गतिविधियों की पारदर्शिता तथा अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए लिया गया है।
प्रभार ग्रहण करने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.उपाध्याय ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी वित्त के निर्देशों के क्रम में कार्यक्षेत्र में किसी भी स्तर पर अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने खनन पट्टाधारकों एवं सम्बंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कहीं भी नियमों का उल्लंघन पाया गया तो दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

डॉ. उपाध्याय ने बताया कि खनन विभाग एवं पुलिस प्रशासन के साथ संयुक्त टीम गठित की जाएगी, जो समय-समय पर विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर अवैध खनन की गतिविधियों पर नज़र रखेगी। साथ ही, खनन से सम्बंधित परिवहन वाहनों की जांच की जाएगी, जिससे अवैध खनिज परिवहन की रोकथाम की जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि खनन कार्य केवल निर्धारित मानकों व अनुमति के दायरे में ही किए जाएंगे। पर्यावरण संरक्षण और राजस्व की हानि रोकना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जिलाधिकारी ने उम्मीद जताई है कि सिटी मजिस्ट्रेट के सख्त रुख और निगरानी से जिले में अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगेगा और सरकारी राजस्व की हानि भी रुकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here