ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पाभी सादकपुर ग्राम में फर्जी कागजातों के आधार पर वृद्धा की जमीन पर कब्जा, पीड़िता के बेटे की शिकायत पर मां बेटे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

0
59

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक  / जन वाणी न्यूज़     

ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पाभी सादकपुर ग्राम में फर्जी कागजातों के आधार पर वृद्धा की जमीन पर कब्जा, पीड़िता के बेटे की शिकायत पर मां बेटे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

 

लोनी। थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र अंतर्गत एक महिला व उसके बेटे द्वारा वृद्धा की जमीन कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़िता के बेटे की तहरीर पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार साबिर पुत्र हाजी मूदी निवासी सी-20 गली नंबर 20 नार्थ गौधा दिल्ली ने डीसीपी देहात जोन को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी 90 वर्षीय मंगो पत्नी स्व हाजी मूदी निवासी पाभी सादपुर के नाम पर खसरा संख्या 1019, 1022 व 1023 रकबा 6.50 बीघा स्थित ग्राम पाभी सादकपुर में कृषि भूमि है। आरोप है कि उक्त भूमि पर फरजाना पत्नी मोहम्मद नूर आलम वह उसके बेटे मोहम्मद मनव्वर पुत्र मोहम्मद नूर आलम निवासी बी- 4 / 163 यमुना विहार दिल्ली द्वारा फर्जी कागजातों के आधार पर उक्त भूमि पर कब्जा कर लिया है। शिकायती पत्र की जांच के बाद आरोपियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा ट्रॉनिका सिटी थाने में मुकदमा कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक शिकायती पत्र के आधार पर जांच कर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here