रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़
एक मां ने अपनी ही बेटी की हत्या की, पति को भिजवाना चाहती थी जेल? खुद फंस गई
लखनऊ । रोशनी खान नाम की महिला ने प्रेमी उदित जायसवाल का साथ बरकरार रखने व शौहर शाहरुख़ को जेल भिजवाने की चाहत में अपनी 7 साल की बेटी की हत्या कर दी। काफी समय से वह शौहर का घर छोड़ उदित क़े साथ लिव इन में रह रही थी। अब रोशनी खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह थी मासूम की हत्या की वजह
पिता शाहरुख़ बच्ची को अपने साथ रखना चाहता था। इसके लिए वह अदालत में जाने की तैयारी कर रहा था। रोशनी बच्ची को देना नही चाहती थी। इसी फेर में उसने बच्ची की गला दबाकर हत्या की और नाम अपने पति शाहरुख़ के लगा दिया। मगर जांच में कातिल मां निकली।
ऐसा खुला राज
पुलिस के सामने रोशनी बार-बार अपने बयान बदलती रही। कभी वह कहती कि पति छिपकर आया था, तो कभी कहती कि उसने दरवाजा तोड़ा। पुलिस को उसकी बातें बेतुकी और संदिग्ध प्रतीत हो रही थीं। पुलिस को मौके से कोई जबरन घुसपैठ या मारपीट के प्रमाण नहीं मिले । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने महिला से सख्ती से पूछताछ की, तो वह टूट गई और उसने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर अग्रिम विधि कार्रवाई शुरू कर दी है