रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़
मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन व पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश का मेरठ दौरा — कांवड़ यात्रा 2025 को लेकर अंतर्राज्यीय समीक्षा बैठक सम्पन्न प्रशिक्षण व्यवस्था का निरीक्षण एवं ऑफिसर मैस का उद्घाटन
मेरठ। आठ जुलाई 2025 को राजीव कृष्ण, पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश का जनपद मेरठ आगमन हुआ। पुलिस लाइन मेरठ में अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर गरिमापूर्ण स्वागत किया गया। तत्पश्चात पुलिस लाइन मेरठ में पुलिस महानिदेशक द्वारा गौरवपूर्ण सलामी ली गई। उनके द्वारा ऑफिसर मैस का उद्घाटन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण द्वारा दिनांक 08 जुलाई 2025 को पुलिस लाइन मेरठ में नवनिर्मित ऑफिसर मैस का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया। यह नवीन मैस पुलिस अधिकारियों को आधुनिक, स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित प्रवास की सुविधा प्रदान करेगा।
उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात ऑफिसर मैस के प्रांगण में रुद्राक्ष के पौधे का वृक्षारोपण कर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा दिनांक 09 जुलाई से प्रारंभ होने वाले वृक्षारोपण महाअभियान को सफल बनाने हेतु प्रेरक संदेश दिया गया।
प्रशिक्षण व्यवस्था का निरीक्षण एवं संवाद
पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस लाइन मेरठ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवआरक्षियों की समस्त प्रशिक्षण व्यवस्था का व्यापक व गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की गुणवत्ता, प्रशिक्षकों की उपलब्धता, परेड ग्राउंड, बैरक, भोजनालय एवं अनुशासनिक ढांचे जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं का सूक्ष्मता से अवलोकन किया।
महानिदेशक ने रिक्रूट्स से सीधा संवाद कर उनके अनुभव, सुझाव एवं समस्याओं को जाना तथा उन्हें अनुशासन, दक्षता एवं समर्पण के साथ प्रशिक्षण पूर्ण करने हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक द्वारा निर्धारित उत्तर प्रदेश पुलिस की 10 प्राथमिकताओं से संबंधित प्रश्न का सही उत्तर देने वाले सुरज कुमार चौधरी(रिक्रूट आरक्षी ) को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।
कांवड़ यात्रा 2025 हेतु उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
कांवड़ यात्रा 2025 को सुरक्षित, सुगम एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु आज दिनांक 08.07.2025 को आयुक्त सभागार, मेरठ मंडल में एक उच्चस्तरीय अंतर्राज्यीय/अंतरजनपदीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक की संयुक्त अध्यक्षता मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन मनोज कुमार सिंह एवं पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण द्वारा की गई। बैठक में ् भानु भास्कर, एडीजी मेरठ जोन, डॉ ऋषिकेश भास्कर, कमिश्नर मेरठ मंडल, अटल कुमार राय, आयुक्त सहारनपुर मंडल, श्रीमती संगीता सिंह आयुक्त अलीगढ़ मंडल, अंजनैय सिंह आयुक्त मुरादाबाद मंडल, रमित शर्मा, एडीजी बरेली जोन, श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ, एडीजी आगरा जोन, अपर पुलिस आयुक्त गाजियाबाद, वीo मुरुगेशन,एडीजी लॉ एंड ऑर्डर उत्तराखंड, कला निधि नैथानी, डीआईजी मेरठ, मुनिराज, पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र, प्रभाकर चौधरी, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अलीगढ़ परिक्षेत्र, अभिषेक सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र समेत दिल्ली,उत्तराखंड व हरियाणा व राजस्थान राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण सहित मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, हरिद्वार आदि जनपदों के प्रशासनिक अधिकारीगण सम्मिलित हुए। कुछ राज्यों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आनलाइन जुड़े। उक्त गोष्ठी में बिजली, स्वास्थ्य विभा, सार्वजनिक लोक निर्माण, खाद्य विभाग, रेलवे, इंटेलिजेंस अन्य विभागों से अधिकारी भी उपस्थित रहे तथा उनके द्वारा अपने-अपने मुख्य बिंदु भी उक्त गोष्ठी में रखे गए।
प्रमुख चर्चा बिंदु:
कांवड़ मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन की योजना
कांवड़ियों के डीजे, कैम्प आयोजकों, ट्रांसपोर्टरों व टोल संचालकों से समन्वय
सीसीटीवी, विद्युत, चिकित्सा शिविरों व ट्रैफिक नियंत्रण हेतु आवश्यक निर्देश ,पुलिस बल की ड्यूटी, ब्रीफिंग व सुरक्षा व्यवस्थाओं का पूर्व निर्धारण
गाजियाबाद से हरिद्वार तक सुगम संचालन हेतु समन्वय प्रणाली पर विशेष बल
1. डीजे पर नियम:
डीजे की ऊंचाई- चौड़ाई व ध्वनि स्तर मानक के अनुसार हो ।
2. कांवड़ कॉम्पिटिशन नहीं:
कांवड़ यात्रा भक्ति एवं आस्था का विषय है, प्रतिस्पर्धा नहीं, जिससे दुर्घटनाएं हो सकती हैं।
3. डाक कांवड़ सुरक्षा:
डाक कांवड़ यात्रियों की विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।
4. महिला कांवड़ियों हेतु विशेष व्यवस्था:
कैंपों में महिला कांवड़ियों की निजता को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए जाए ।
5. अंतर्राज्यीय समन्वय व्यवस्था:
कांवड़ यात्रा 2025 को सकुशल संपन्न कराने की दृष्टि से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली एवं राजस्थान राज्यों के अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करने हेतु एक अंतर्राज्यीय व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। इसके माध्यम से रियल-टाइम सूचनाओं का आदान-प्रदान, मार्गों की स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण एवं अन्य आवश्यक सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाए ।
6. सुरक्षा प्रबंध:
पूरे जनपद को जोन, सेक्टर एवं सब-सेक्टर में विभाजित कर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी नामित किए गए हैं। संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी तथा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी एवं ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की जाए ।
7. यातायात व्यवस्था:
यात्रा मार्गों पर निर्धारित ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा। भारी वाहनों का डायवर्जन निर्धारित तिथियों पर सुनिश्चित किया जाए । पार्किंग स्थल चिन्हित कर यातायात को सुगम बनाया जाए ।
8. मेडिकल एवं आपातकालीन सेवाएँ:
मार्गों पर मेडिकल कैंप, एम्बुलेंस एवं फायर ब्रिगेड की तैनाती की जाएगी। मुख्य अस्पतालों को अलर्ट पर रखा जाए।
9. स्वच्छता एवं सुविधा व्यवस्था:
यात्रा मार्गों पर सफाई व्यवस्था, पेयजल, शौचालय एवं विश्राम स्थलों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर समन्वय के लिए बैठकें आयोजित कर ली जाए ।
10. सामुदायिक भागीदारी:
सामाजिक संगठनों, कांवड़ संघों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर सहयोग लिया जाए ।
11. निगरानी एवं नियंत्रण:
पुलिस कंट्रोल रूम के साथ-साथ कांवड़ कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं, जो 24×7 कार्यरत रहेंगे। सोशल मीडिया की निगरानी हेतु सोशल मीडिया सेल को सक्रिय किया जाए ।
12. विशेष बलों की तैनाती:
पीएससी, आरएएफ, क्यूआरटी एवं एंटी टेरर स्क्वाड सहित अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। महिला पुलिस की भी पर्याप्त संख्या में तैनाती की जाए ।
सभी नियमों के पालन हेतु अधिकारीगण को सतत संवाद व निगरानी हेतु निर्देशित किया गया है।
डीजीपी उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए महत्त्वपूर्ण निर्देश
(कांवड़ यात्रा 2025 के सुगम, सुरक्षित एवं व्यवस्थित संचालन हेतु)
1- समस्त पुलिसकर्मियों को स्पष्ट ब्रीफिंग:
आरक्षी स्तर तक वीसी के माध्यम से प्रत्येक पुलिसकर्मी को कांवड़ यात्रा से जुड़ी ड्यूटी, संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारी के विषय में स्पष्ट एवं व्यापक ब्रीफिंग दी जाए। सभी कार्मिकों को यह भली-भाँति ज्ञात हो कि उनसे क्या अपेक्षित है तथा उन्हें सजग, उत्तरदायी एवं प्रभावी रूप से ड्यूटी का निर्वहन करना है।
2- छोटी सड़कों एवं लिंक मार्गों पर विशेष सतर्कता:
केवल मुख्य कांवड़ मार्ग ही नहीं, बल्कि उससे जुड़े संपर्क मार्गों, ब्रांच रोड एवं लिंक रास्तों पर भी सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण एवं निगरानी प्रणाली को समान रूप से प्रभावी बनाया जाए। इन मार्गों पर विशेष सतर्कता रखते हुए दुर्घटनाओं की आशंका को रोका जा सके तथा यदि किसी प्रकार की आपात स्थिति या दुर्घटना घटित हो, तो तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
3- डीजे नियंत्रण व निगरानी:
डीजे के उद्गम स्थल पर ही सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी सुनिश्चित की जाए, जिससे डीजे का प्रारूप व ध्वनि स्तर प्रारंभिक अवस्था में ही नियंत्रित किया जा सके ।
डीजे संचालन पूर्णतः मानक मापदंडों के अनुसार ही हो I
4- इंटेलिजेंस अलर्ट व सूचना तंत्र:
इंटेलिजेंस यूनिट को विशेष सतर्कता हेतु निर्देशित किया जाए, ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान यदि कहीं कोई तनाव/वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो उसका पूर्व संकेत मिले और तत्काल संबंधित जनपदों को सूचित किया जा सके।
तत्काल ” सक्रिय किया जाए।
सोशल मीडिया व अफवाहों पर विशेष निगरानी रखकर तुरंत खंडन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि शांति एवं व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
मुख्य सचिव व डीजीपी का संदेश:
मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन एवं पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश ने विश्वास प्रकट किया कि सभी विभागीय अधिकारीगण परस्पर समन्वय स्थापित कर कांवड़ यात्रा 2025 को सफल, शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराएंगे।