घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग नहीं होने दिया जाएगा उप जिलाधिकारी लोनी

0
39

 

 

Oplus_0 वो

रविंद्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता/जन वाणी न्यूज़ 
घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक प्रयोग नही होने दिया जायेगा: उपजिलाधिकारी लोनी  निखिल चक्रवर्ती
लोनी/गाजियाबाद। जिलाधिकारी गाजियाबाद  के आदेशो के अनुपालन के क्रम में उपजिलाधिकारी लोनी के निर्देशानुसार आज शुक्रवारको  तहसील लोनी क्षेत्रांतर्गत पेठा मिठाई बनाने के व्यवसायिक कार्य में घरेलू गैस सिलेण्डर का दुरूपयोग के संबंध में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी  प्रभु सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ नहर रोड बेहटा स्थित एक मकान की जाँच की गई। जॉच के दौरान मकान मे पेठा मिठाई बनाने के व्यवसायिक कार्य में घरले गैस सिलेन्डर का अवैध प्रयोग होना पाया गया। इस दौरान मौके से  9 भरे हुए एवं  4 खाली सिलेन्डर बरामद किये गये। पूछताछ पर जानकारी प्राप्त हुई कि नवल सिंह पुत्र श्री महावीर सिंह निवासी डी-5 अमर कॉलोनी दिल्ली द्वारा अपने भाई  राकेश के मकान में अवैध धनार्जन हेतु बिना वैध कागजात के घरेलू गैस सिलेन्डरो की खरीद फरोख्त कर उनका व्यवसायिक कार्यों में दुरूपयोग किया जा रहा है। जिसके संबंध में उनके विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अन्तर्गत थाना लोनी बार्डर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जा रही है।
इस दौरान उपजिलाधिकारी लोनी  निखिल चक्रवर्ती द्वारा अवगत कराया गया कि तहसील लोनी क्षेत्रांतर्गत घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक प्रयोग नही होने दिया जायेगा तथा भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here