मोदीनगर में लगातार बढ़ रही है स्नैचिंग की घटनाएं, बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े ई रिक्शा में सवार महिला की चेन झपटी 

0
11
Oplus_0

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक  / जन वाणी न्यूज़         

मोदीनगर में लगातार बढ़ रही है स्नैचिंग की घटनाएं, बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े ई रिक्शा में सवार महिला की चेन झपटी 

गाजियाबाद। जानकारी के अनुसार मोदीनगर थाना क्षेत्रातर्गतल्ली मेरठ मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया। घटना मोदी शुगर मिल के नजदीक की है। पिड़िता ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

सीकरी खुर्द गांव की रहने वाली मोनिका मोदीनगर में बाजार से खरीदारी करने आई थी। जब वह खरीदारी कर दोपहर में करीब 1:00 बजे ई रिक्शा के द्वारा वापस अपने गांव लौट रही थी, इस दौरान तेल मिल गेट कॉलोनी के पास बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों में उसके गले से सोने की चेन झपट ली। महिला के द्वारा शोर मचाने पर राहगीर इकट्ठे हो गए। राहगीरों द्वारा बदमाशों का पीछा भी किया गया लेकिन वह फरार हो गए। पीड़ित महिला ने मोदीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बदमाशों को पकड़ने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गाली जा रही है। फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दे कि इससे पूर्व भी स्नैचिंग की कई घटनाएं मोदीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत घट चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here