थाना टीपी नगर पुलिस द्वारा फर्जी क्राइम ब्रांच और पत्रकार बनकर महिला से एक्सटॉर्शन करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो अभियुक्त गिरफ्तार, नकदी बरामद

0
30
Oplus_0

 

  रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़ 

थाना टीपी नगर पुलिस द्वारा फर्जी क्राइम ब्रांच और पत्रकार बनकर महिला से एक्सटॉर्शन करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो अभियुक्त गिरफ्तार, नकदी बरामद

मेरठ।‌ जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं फर्जी क्राइम ब्रांच/मीडिया बनकर भयभीत कर extortion करने वाले गिरोहों के विरुद्ध अभियान के क्रम में एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपुरी के कुशल निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक थाना टीपी नगर के नेतृत्व में, उप निरीक्षक महाराज सिंह एवं टीम द्वारा आज दिनांक 02.07.2025 को मुखबिर की सूचना पर फर्जी क्राइम ब्रांच गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर नकदी बरामद की गई है।
घटना का विवरण- दिनांक 26.06.2025 को श्रीमती संगीता निवासी शिव हरि मंदिर कॉलोनी, थाना टीपी नगर, मेरठ के घर पर तीन पुरुष और तीन महिलाएं पहुंचे और स्वयं को क्राइम ब्रांच अधिकारी व पत्रकार बताते हुए जबरन घर में घुस गए। तलाशी के नाम पर पूरे घर की वीडियोग्राफी की गई और डस्टबिन में अपने साथ लाया गया अवैध सामान छिपाकर, महिला को फर्जी केस में फंसाने की धमकी देकर ₹2,00,000 की मांग की गई। वादिया द्वारा असमर्थता व्यक्त करने पर उन्होंने 30, हजार रुपए नकद जबरन ले लिए और शेष धनराशि “अपने आदमी दिनेश को देने“ की धमकी देकर चले गए। उक्त संबंध में वादिया द्वारा उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसके आधार पर थाना टीपी नगर पर मु0अ0सं0 371/2025 धारा 308(5), 317(2) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी का विवरण-

आज दिनांक 02.07.2025 को समय लगभग 11ः50 बजे थाना टीपी नगर पुलिस टीम द्वारा बागपत फ्लाईओवर के पास से निम्न अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गयाः
1. दिनेश पुत्र चंद्रपाल, निवासी मलियाना, थाना टीपी नगर, मेरठ, उम्र 32 वर्ष ।
2. सावित्री पत्नी नरेन्द्र, निवासी भोला रोड, थाना टीपी नगर, मेरठ, उम्र 48 वर्ष ।
इनके कब्जे से वादिया के घर से जबरन लिए गए रुपये में से 3800/- रुपए नकद बरामद किए गए।

बरामदगीः

₹3800/- नकद (माल मुकदमा)
विवेचना की स्थिति – गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। घटना में संलिप्त गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः

दिनेश -मु0अ0सं0 371/2025, धारा 308(5), 317(2) बीएनएस, थाना टीपी नगर
सावित्री-मु0अ0सं0 371/2025, धारा 308(5), 317(2) बीएनएस, थाना टीपी नगर

गिरफ्तारी करने वाली टीमः

उ0नि0 महाराज सिंह, थाना टीपी नगर
उ0नि0 आदित्य वर्मा
का0 2318 अजय कुमार
का0 1303 मोहित कुमार
मका0 3359 शिवानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here