गाजियाबाद थाना मुरादनगर पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान कुंडल छीनने की घटना कारित करने वाला अभियुक्त घायल अवस्था में गिरफ्तार

0
18
Oplus_0

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक  / जन वाणी न्यूज़ 

गाजियाबाद थाना मुरादनगर पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान कुंडल छीनने की घटना कारित करने वाला अभियुक्त घायल अवस्था में गिरफ्तार, कब्जे से 1 अवैध 315 बोर तमंचा, 1 खोखा कारतूस 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक जोड़ी कान के कुंडल व 1 प्लेटिना मोटरसाइकिल बरामद व दूसरा अभियुक्त भी काबिंग के दौरान गिरफ्तार

गाजियाबाद। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 03.07.2025 की रात्रि में थाना मुरादनगर पुलिस टीम द्वारा अपराध की रोकथाम हेतु पेरिफेरल अंडरपास पर लगातार चेकिंग की जा रही थी तभी 02 बाइक सवार व्यक्ति दुहाई गाँव की ओर से आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम को देखकर कन्नौजा रोड की तरफ मोटरसाइकिल से तेजी से भागने लगा तो तभी उसकी मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई , जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया तो उन लोगों ने अपने को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया टीम द्वारा अपना बचाव करते हुये आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में फायर किया जिसमें गोली चलाने वाले अभियुक्त के पैर मे गोली लगी जिससे अभियुक्त घायल होकर नीचे गिर गया । पुलिस टीम द्वारा मौके से अभियुक्त उमर पुत्र शाहिद निवासी ग्राम कल्लूगाड़ी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 1 अवैध तमंचा 315 बोर, 1 खोखा कारतूस 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक जोड़ी कान के कुंडल (पीली धातु) व घटना में प्रयुक्त 0श1 प्लेटिना मोटर साइकिल बरामद हुई । घायल अभियुक्त को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया है तथा पुलिस टीम द्वारा कंबिग के दौरान दूसरे अभियुक्त शाहिद पुत्र अख्तर को भी गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

पूछताछ का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 02.07.2025 को मुरादनगर क्षेत्र मे कुंडल छीनने की घटना में शामिल थे। मैं और मेरे पिता शाहिद मिलकर लूट की घटना कारित करते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
1. उमर पुत्र शाहिद निवासी ग्राम कल्लुगढ़ी थाना मसूरी गाजियाबाद
2. शाहिद पुत्र अख्तर निवासी ग्राम कल्लुगढ़ी थाना मसूरी गाजियाबाद

आपराधिक इतिहास*
गिरफ्तार अभियुक्त उमर के विरुद्ध गाजियाबाद में आबकारी अधिनियम का 1 मुकदमा पंजीकृत है, अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
थाना मुरादनगर पुलिस टीम ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here