जन वाणी न्यूज़
थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का 1 छोटा हाथी/टैम्पो बरामद
लोनी। दिनांक 29.06.2025 को थाना ट्रोनिका सिटी पर वादी प्रियांशू पुत्र संतोष कुमार गुप्ता निवासी बंसत विहार नीयर खानपुर गेट लोनी गजियाबाद द्वारा तहरीर दी गयी कि अज्ञात चोर द्वारा वादी की गाडी छोटा हाथी चोरी कर लिया गया है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना ट्रोनिका सिटी पर धारा 303(2) बीएनएस के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया ।
पुलिस टीम थाना ट्रॉनिका सिटी द्वारा द्वारा 30.06.2025 उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना कारित करने वाले 2 अभियुक्तगण 1. लक्की राघव पुत्र प्रवीण राघव निवासी खानपुर जप्ती थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद उम्र करीब 20 वर्ष 2. अमन उर्फ हरन पुत्र जाकिर निवासी बसंत विहार खानपुर गेट के पास रामपार्क थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद उम्र करीब 19 वर्ष को फातिमा मस्जिद के पास चौकी क्षेत्र रामपार्क से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से चोरी का 1 छोटा हाथी/टैम्पो बरामद हुआ । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण-
पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनो आपस में दोस्त हैं तथा कल हमने बंसत विहार खानपुर गेट वाली गली थाना ट्रोनिका सिटी से यह छोटा हाथी/टैम्पो चोरी किया था जिसे हम दिल्ली में कबाड़ी के यहाँ कटवाने के लिए जा रहे थे कि पुलिस ने पकड लिया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
1. लक्की राघव पुत्र प्रवीण राघव निवासी खानपुर जप्ती थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद उम्र करीब 20 वर्ष ।
2. अमन उर्फ हरन पुत्र जाकिर निवासी बसंत विहार खानपुर गेट के पास रामपार्क थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद उम्र करीब 19 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-
कब्जे से चोरी का 01 छोटा हाथी/टैम्पो बरामद ।
आपराधिक इतिहास/पंजीकृत अभियोग-
अभियुक्तों के विरूद्ध थाना ट्रोनिका सिटी पर उक्त वाहन चोरी व बरामदगी के संबंध में 1 अभियोग पंजीकृत है । अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः
थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम ।
