रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़
सोशल मीडिया पर शुरू हुई प्रेम कहानी फिल्मी अंदाज में परवान चढ़ी, हुआ सुखद परिणाम
बलिया। नगरा में सोशल मीडिया पर शुरू हुई प्रेम कहानी फिल्मी अंदाज में परवान चढ़ी। एक युवक व युवती के बीच इंस्टाग्राम के मेसेंजर से शुरू हुई प्रेम कहानी विवाह में बदल गई।
बता दें कि मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र का युवक और नगरा थाना क्षेत्र की युवती की मुलाकात 4 महीने पहले इंस्टाग्राम पर हुई। दोनों के बीच छत से शुरू हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। युवती के बुलावे पर युवक रात के अँधेरे में मोटरसाइकिल से अपनी महबूबा से मिलने उसके घर पहुंच गया। रूम में दोनों रोमांस के करने लगे। इस दौरान शोर मच गया। गांव के लोग एकत्र हो गए। चोर समझ उसे बंधक बना लिया गया।
युवती तुरंत बचाव में सामने आ गई। साफ बोल दिया की ‘यह उसका प्रेमी है कोई हाथ नहीं लगाएगा? अगले दिन युवक के परिजनों को बुलाया गया। दोनों अलग-अलग जाति के थे। ज्योति के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है और परिवार में केवल मन है दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद शादी के लिए सहमति बन गई।
गांव वालों ने लिया तुरंत फैसला
मंदिर में गांव वालों की मौजूदगी में जयमाला व सिंदूरदान की रस्म हुई। इस समारोह में बड़ी संख्या में गांव के महिला व पुरुषों ने भाग लिया। इस अवसर पर युवक के पिता व उसके गांव के ग्राम प्रधान भी शामिल रहे। युवक के पिता व अन्य परिजनों की मौजूदगी में विवाह के बाद दुल्हन को विदा कर दिया गया। इस तरह सोशल मीडिया पर शुरू हुई प्रेम कहानी परवान चढ़ी।